रेवाड़ी में कांग्रेस का राजनीतिक माहौल एक बार फिर गर्म होने जा रहा है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं सिरसा सांसद कुमारी सैलजा 14 सितंबर को रेवाड़ी पहुंचेंगी। यहां वह संत रविदास मंदिर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगी और इसके बाद शहरी जिला कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन करेंगी। इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तैयारियां तेज कर दी हैं।Haryana News
कांग्रेस के शहरी जिला अध्यक्ष और वार्ड-3 के पार्षद प्रवीण चौधरी ने बताया कि सर्कुलर रोड स्थित बड़े डाकखाने के सामने शहरी कांग्रेस का नया जिला कार्यालय खोला गया है। कुमारी सैलजा बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल होंगी।Haryana News
गौरतलब है कि 1 सितंबर को रेवाड़ी ग्रामीण जिला कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने किया था। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि लगातार अलग-अलग नेताओं द्वारा किए जा रहे उद्घाटन कांग्रेस में गुटबाजी की तस्वीर भी साफ कर रहे हैं। इसके बावजूद कार्यकर्ता इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं।Haryana News

















