Business News: शिक्षा क्षेत्र के लिए राहत भरी खबर आई है। शिक्षा-केंद्रित प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) अवान्स फाइनेंशियल सर्विसेज़ ने भारत की अग्रणी बीमा कंपनी एचडीएफसी लाइफ के साथ रणनीतिक सहयोग किया है। इस साझेदारी के तहत, अवान्स के एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन लोन (EIL) ग्राहकों को अब रिटेल और ग्रुप क्रेडिट लाइफ इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा।Business News
अवान्स का लक्ष्य शिक्षा फाइनेंसिंग को सहज और किफायती बनाना है। इसके लोन समाधान शैक्षणिक संस्थानों की इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, कार्यशील पूंजी और विस्तार योजनाओं जैसी ज़रूरतों को पूरा करते हैं।Business News
अब एचडीएफसी लाइफ के सहयोग से इन संस्थानों को वित्तीय सुरक्षा भी मिलेगी, ताकि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में लोन भुगतान का दबाव कम हो सके। यह कदम न केवल संस्थानों की स्थिरता को मजबूत करेगा, बल्कि छात्रों को बेहतर शिक्षा माहौल उपलब्ध कराने में भी मददगार होगा।
अवान्स फाइनेंशियल सर्विसेज़ के एमडी और सीईओ अमित गैंदा ने कहा कि कंपनी का उद्देश्य हर छात्र के लिए शिक्षा फाइनेंसिंग को सुलभ बनाना है। एचडीएफसी लाइफ के साथ साझेदारी ग्राहकों के लिए एक मजबूत सुरक्षा ढांचा तैयार करेगी।
वहीं, एचडीएफसी लाइफ की एमडी और सीईओ विभा पडालकर ने कहा कि इस साझेदारी से शैक्षणिक संस्थानों को वित्तीय सुरक्षा का नया भरोसा मिलेगा और देशभर के छात्रों के भविष्य को संवारने में मदद मिलेगी।Business News
अवान्स ने अब तक करीब 2,000 शैक्षणिक संस्थानों को फाइनेंस उपलब्ध कराया है, जिससे इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है और बड़े स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा मिला है। एचडीएफसी लाइफ के मजबूत क्लेम निपटान रिकॉर्ड और आधुनिक टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर यह साझेदारी शिक्षा क्षेत्र को वित्तीय मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है।Business News

















