धारूहेड़ा: जड़थल 33 केवी ए विद्युत डिवीजन क्षेत्र में रविवार 31 अगस्त को पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली निगम ने जानकारी दी है कि सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित शटडाउन रहेगा।Rewari
एसडीओ कृष्ण सैनी ने बताया कि इस दौरान लाइन की मरम्मत और रखरखाव का कार्य किया जाएगा। बिजली निगम के अनुसार यह शटडाउन नेटवर्क के नियमित देखभाल और सिस्टम को सुचारु रूप से बनाए रखने के लिए जरूरी है। रखरखाव कार्य पूरा होने के बाद आपूर्ति को सामान्य कर दिया जाएगा।
इन इलाकों में रहेगी बिजली बंद
गांव जड़थल
पचगांव
पांचोर
आशीयाकी
रालियावास
माजरी
बिजली निगम ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि निर्धारित समय के दौरान आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें और बिजली कटौती के चलते होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।Rewari














