Railways news: हरियाणा के महेंद्रगढ़ के नारनौल में अटेली- कुंड रेलमार्ग के दोहरीकरण का कार्य पूरा हो गया है। इस कार्य का फाइनल निरीक्षण करने के लिए रेलवे के कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) ने कुंड से अटेली तक रेललाइन पर यात्रा की।
जिसके बाद वे इसकी रिपोर्ट सौपेंगे। रिपोर्ट मिलने के बाद नई दोहरीकरण लाइन पर जल्द ही ट्रेनें चलने लगेंगी। जिससे यहां के लोगों को रेल सेवाओं में सुधार होने की उम्मीद है।Railways news
यह कार्य रेवाड़ी से नारनौल होते हुए राजस्थान के फुलेरा तक के सेक्शन का हिस्सा है। डबलिंग कार्य पूरी रफ्तार से चलने के कारण इस प्रोजेक्ट के जल्द पूरी होने की भी संभावना जगी है। अटेली मंडी से कुंड तक का लाइन डबलिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है।
हुआ था ट्रायल: बता दे इस लाईन के दोहरीकरण के बाद बुधवार को रेलवे इंजीनियरों की टीम ने अटेली-कुंड सेक्शन पर रेलवे सुरक्षा आयुक्त के दौरे से पहले 130 की स्पीड से इंजन भी दौड़ाया। टीम ओर से दोहरीकरण का कार्य ठीक मिला।Railways news
?
श्रीनिवास ने किया निरीक्षण: बता दे शुक्रवार को पश्चिम रेलवे मंडल मुंबई के रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) ई. श्रीनिवास ने निरीक्षण किया। अब इनके निरीक्षण की अंतिम रिर्पोट दी जाएगी तथ उसके बाद ही यहां से रेलवे चलाई जाएगी।Railways news

















