धारूहेड़ा: हरियाणा राजस्थान बोर्डर पर गांव नंदरामपुर बास में एक बार फिर शराब को ठेका खोल दिया गया हैं। राजस्थान में शराब महंगी होने के चलते यहां से अच्छी आमदनी होने के चलते ठेकेदार ने शराब का ठेका अलॉट नहीं होने के बावजूद यहां पर ठेका बना दिया गया है। हालांकि नंदरामपुरबास गांव के नाम कोई ठेका अलाट नहीं हुआ है। लोगो ने सीएम को शिकायत देकर यहां से इस शराब के ठेको को हटाने की मांग की हैंं।Breaking News
बता दे कि कई दिनों गांव नंदरामपुर बास में कोई शराब का ठेका नहीं था। लोगो ने राहत ली
थी इस बार गांव में कोई ठेका नहीं है। लेकिन 27 अगस्त को गांव के बाहर मेन रोड पर एक शराब की ठेका खोल दिया गया है। ग्रामीणों को कहना है गांव का मैन रोड होने के चलते यहां से स्कूलों के बच्चे व महिलाएं गुजरती हैं ऐसें में यहां पर ठेका खोलना गलत हैं।Breaking News
क्या है नियम: बता दे जिस गांव में अवैध शराब विकती है तथा वहां पर कोई शराब अधिनियम के तहत मामल दर्ज है तो ऐसे गांवों में पडोस में ठेका चलाने वाले ठेकेदार अपनी ब्राच बना सकता है। इसी केा लेकर गांव में शराब का ठेका बनाया गया है।
…
हमारे गांव में अवैध शराब बेची जा रही है। पुलिस की ओर से पिछले दो साल में कई केस दर्ज किए गए है। इसी के चलते आबकारी विभाग के आदेश पर यहां पर ब्रांच खोली गई है।Breaking News
लक्ष्मी मीणा, सरपंच नदंरामपुर बास

















