Rewari news: हरियाणा के रेवाड़ी में हथियार रखने का जनून एक छात्र का महंगा पड गया। रेवाड़ी पुलिस ने शौक में पिस्टल लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस न उसके पस देसी पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी की पहचान कमालवास गांव निवासी रितिक के रूप में हुई हैRewari news
कसौला थाना पुलिस ने बताया कि सीआईए धारूहेड़ा टीम के एसआई कृष्ण कुमार सूचना मिली थी कि हाईवे एनएच-48 पर एक छात्र अवैध हथियार के साथ खड़ा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को काबू कर लिया।Rewari news
किया काबू: काबू करने के बाद जब उसकी तलाशी ली तो उसकी पैंट में टंगा हुआ देसी पिस्टल मिला, जो लोडेड था। साथ ही उसके पास से दो कारतूस भी बरामद किए गए हैं।Rewari news

















