Haryana News : रेवाड़ी शहर में 4.32 करोड़ रुपये की लागत से सीसी रोड बनाई जाएगी। बुधवार को नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव ने नारियल तोड़कर कार्य का शुभारंभ किया है। उद्घाटन अवसर पर उपस्थित राष्ट्रीय व्यापार सेवा संघ हरियाणा प्रदेश महासचिव सुरेंद्र वशिष्ठ व जिलाध्यक्ष दिपेश भार्गव ने शहर के सभी व्यापारियों की ओर से चेयरपर्सन पूनम यादव एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को धन्यवाद किया।

नगर परिषद की ओर से मुख्य बाजार अग्रसेन चौक, भाड़ावास गेट, मोती चौक, गोकल बाजार, विश्वकर्मा चौक और रेलवे मार्ग, बारा हजारी रोड को सीसी रोड में तब्दील किया जाएगा। इस रोड के बनने से न केवल व्यापारियों को बल्कि आम नागरिकों को भी भारी राहत मिलेगी।Haryana News
दिसंबर तक होगा काम पूरा: बता दे कि निर्माण कार्य को दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस महत्वपूर्ण मार्ग को सीसी रोड में बदलवाने की मंजूरी केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सरकार से दिलवाई थी। पूर्व में यह मार्ग तारकोल व टाइल से बनना था जिसे अब आधुनिक एवं टिकाऊ सीसी रोड में तब्दील किया गया है।
पिछले वर्ष जब नगर परिषद की बैठक हुई थी तो पार्षदों ने कहा था कि अगर टाइल्स की सड़क बनती है तो यह ज्यादा समय तक नहीं चलेगी। मौजूदा समय में सीसी रोड की ज्यादा जरूरत है।
सीसी रोड काफी मजबूत भी होती है और बारिश से सड़क को नुकसान भी नहीं पहुंचता है। इसके बाद नगर परिषद की चेयरपर्सन पूनम यादव की ओर से जनवरी 2024 में तत्कालीन सीएम मनोहर लाल से मुलाकात कर सीसी रोड बनवाने की मांग की थी। चेयरपर्सन ने तत्कालीन सीएम को एक पत्र भी सौंपा था। अब सीसी रोड बनेगा।

















