Rewari News: बास रोड स्थित बिजली बोर्ड के पास से रविवार को 8 दिवसीय वैष्णों देवी तीर्थ यात्रा श्रद्धालुओं के जयकारों के बीच रवाना हुई। यात्रा को वार्ड पार्षद पुष्पा सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
वैष्णों देवी ट्रस्ट की बैठक के संयोजक राकेश सैनी ने बताया कि यात्रा के दौरान श्रद्धालु गुरुग्राम शीतला माता मंदिर, हरिद्वार, नैना देवी, चिंतपूर्णी, ज्वालाजी, चामुंडा देवी, कांगड़ा देवी, वैष्णों देवी और तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन करेंगे। जत्था 31 अगस्त को वापस धारूहेड़ा लौटेगा। Rewari News
श्रद्धालुओं ने इस यात्रा को धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक बताया। यात्रा के शुभारंभ मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इस अवसर पर राजू स्वामी, राजेंद्र अग्रवाल, जयप्रकाश, सुरेंद्र, मुन्नीलाल, खुशीराम, उषा, मनीषा सैनी, अन्नू सहित अन्य भक्त भी शामिल हुए। Rewari News
















