धारूहेड़ा। भिवाड़ी से आने वाला रसायन युक्त बदबूदार काला पानी लोगों के लिए गंभीर परेशानी बना हुआ है। बार-बार चेतावनी के बावजूद भिवाड़ी का काला पानी नहीं थम रहा है। दूषित पानी से बेस्टेक रोड जलगम्न हो गया हैं Bhiwadi News
जलजमाव और दुर्गंध के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। आंदोलन कमेटी ने एसडीएम को शिकायत देकर चेतावनी दी है कि अगर भिवाड़ी के काले पानी को नहीं रोका गया तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे।Bhiwadi News

प्रसाशन से साधी चुप्पी: बार बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की रही है। बता दे कि
एक महीने पहले उपचेयरमैन अजय जांगडा, पार्षद कमलेश देवी, सरोज बाला, त्रिलोक, डीके शर्मा, राजकुमार, प्रदुमन ने सीएम व केंद्रीय राज्य मंत्री हर्षवर्धन,डीसी को इस पानी की शिकायत की थी। लेकिन उसके बावजूद धडल्ले से पानी धारूहेड़ा आ रहा है।Bhiwadi News
बेस्टेक रोड जलमगन: बता दे रोजना भिवाडी के मोडर्न स्कूल के पीछे से धड़ल्ले से रसायनयुक्त पानी छोड़ा जा रहा है। पानी हाईवे 48 से बेस्टेक मोड पर सड़क पर लबालब भर गया है। इसी के चलते इस रोड से अब आवागमन बंद हो गया है। जलभराव के चलते लोग गिर रहे है।Bhiwadi News

हरियाणा प्रशासन पर दबाव
बता दें कि भिवाड़ी से आ रहे रसायनयुक्त पानी से आसपास का वातावरण बेहद प्रदूषित हो चुका है। भिवाड़ी के कुछ लोग अलवर बाइपास के पास लगे अवरोध को हटाने के लिए हरियाणा प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं। सही मामले में भिवाडी का गंदा पानी कंपनी से अलवर बाइपास पर पहुंच रहा तथा रोजाना धारूहेड़ा में छोड दिया जाता हैंBhiwadi News

















