Rewari News: सैनिकों की खान के केंद्र बिंदु रेवाड़ी में रेजांगला परिवार ने स्थानीय रेजांगला युद्ध स्मारक पर तिरंगा फहरा कर स्वाधीनता दिवस मनाया । हीरो मोटो कॉर्प के 11 सदस्यीय बाइक राइडर्स जत्थे ने डॉनल शेखर की अगुवाई में गुरुग्राम से चलकर रेजांगला युद्ध स्मारक पर पहुंचकर देश के असली हीरो अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर रेजांगला ट्रस्ट की तरफ से उन्हें रेजांगला शौर्य गाथा भेंट कर अमर शहीदों के बलिदान की प्रेरक दास्तान घर घर पहुंचाने का आह्वान किया।Rewari News

सेना की अपनी सर्विस वाली परंपरा के अनुरूप सेवानिवृत्त जूनियर अधिकारियों ने ध्वजारोहण के बाद रेजांगला गन हाऊस फार्म पर अपने सीनियर अधिकारियों के सम्मान में पार्टी का आयोजन भी किया।Rewari News
अपनी सर्विस काल के किस्से कहानियों के साथ गीत रागनी सुना कर स्वाधीनता दिवस को खुशनुमा बना दिया। रेजांगला ट्रस्ट के चेयरमैन कर्नल रणबीर सिंह यादव ने ऐसे आयोजनों को स्वास्थ्य वर्धक बताते हुए इनको नियमित रखने की अपील की।
ये रहे मौजूद: कर्नल ओपी यादव, नरेश चौहान राष्ट्रपूत, कप्तान बलबीर सिंह, कप्तान चंदगी राम, कप्तान भोला राम यादव, कप्तान चंदन सिंह, कप्तान राजेंद्र सिंह, कप्तान हरिओम, कप्तान देव पाल, सूबे मेजर धर्म देव,सुखबीर यादव, करण सिंह, कृष्ण, सूबे सुमेर सिंह कोच, महावीर सिंह, शीश राम,राव केहर सिंह एडवोकेट, विजय नारायण, हेड क्लर्क विजय पाल , नायक जयपाल, हवलदार गजराज, राम अवतार,श्रीराम,प्रताप, सुल्तान,सतबीर,रामकृष्ण, हवलदार सत्यनारायण आदि उपस्थित थे।Rewari News

















