मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana Traffic Police का ताबड़तोड़ एक्शन, इस शहर में सात दिन में 1.91 करोड़ वसूला जुर्माना

On: August 14, 2025 9:03 AM
Follow Us:

Traffic Police: शहर में वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। वे रांग साइड, रांग पार्किंग नियमों का उल्लंघन तो कर ही रहे हैं। इसी को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने 7 दिनों में 15893 चालान काटे और 1.91 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला है।Haryana Traffic Police

 

बता दे पूरे यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा सुरक्षा रथ के माध्यम से विभिन्न चौक-चौराहों पर निरंतर चलाया जा रहा है, ताकि वाहन चालक उपरोक्त चालानों के आंकड़ों से सबक लेकर यातायात नियमों की अनदेखी न करें।

यह भी पढ़ें  Chandigarh Property Rates: चंडीगढ़ में प्रॉपर्टी खरीदना हुआ महंगा, 4 गुना बढ़े कलेक्टर रेट्स,यहाँ जानें डिटेल्स

यह कार्रवाई रांग साइड ड्राइविंग बिना हेलमेट और शराब पीकर गाड़ी चलाने जैसे उल्लंघनों पर की गई। पुलिस सुरक्षा रथ के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूकता भी फैला रही है।Traffic Police

Traffic Police का ताबड़तोड़ एक्शन
Traffic Police का ताबड़तोड़ एक्शन

Traffic Police: शहर में वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। वे रांग साइड, रांग पार्किंग नियमों का उल्लंघन तो कर ही रहे हैं। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस का चालान नहीं, सलाम मिलेगा अभियान तीसरे महीने भी जारी है।Traffic Police

शहर के संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) एन एन चौधरी ने बताया कि शहर में ट्रैफिक की समस्या कम करने और विशेष रूप से यातायात नियमों का उल्लंघन करके वाहन चलाकर खुद की और अन्य वाहन चालकों की जिंदगी को जोखिम में डालने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान छेड़ा गया है।Haryana Traffic Police

यह भी पढ़ें  New Expressway: हरियाणा से बनेगा 750 KM लंबा नया एक्सप्रेसवे, इन लोगों की होगी बल्ले बल्ले

 

इसी अभियान के तहत तीसरे माह में चार से 10 अक्टूबर तक कुल 15893 चालान किए गए, जिसमे रांग साइड ड्राइविंग में 2255, रोड मार्किंग में 1576, पीलियन राइडर बिना हेलमेट में 1392, लेन चेंज में 620, बिना सीट बेल्ट में 1065, ड्राइवर बिना हेलमेट में 890, शराब पीकर वाहन चलाने में 455।

रांग पार्किंग में 960, खतरनाक यूटर्न में 504, ट्रिपल राइडिंग में 221, ओवर स्पीड में 66, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने में 102 के अलावा अन्य चालान किए गए। इनकी कुल जुर्माना राशि एक करोड़ 91 लाख 46 हजार 400 रुपये है।Haryana Traffic Police

यह भी पढ़ें  स्वयं बचा सकते है मोटा टैक्स, जानिए Income Tax बचाने की 5 ऐसी Tips

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now