Haryana Crime: हरियाणा में बदमाशों का कहर नहीं थम रहा है। एक बार फिर बदमाशों ने रेवाड़ी के गांव मंदोला के पास कार आगे लगा कर उसे रोक लिया तथा उसके साथ मारपीट की। बदमाशो ने उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस का दी शिकाय में मंदोला गांव निवासी सोमबीर ने बताया कि वह ककराला गांव के निजी स्कूल में नौकरी करता है। वह स्पेयर पार्ट का सामान लेकर रात के समय धारूहेड़ा से मंदौला आ रहा था। रात करीब 8 बजे जब वह मंदौला गांव गांव पहुंचा तो वहा पीछे से आई ऑल्टो कार ने उसे ओवरटेक कर रोका। Haryana Crime
किया हमला: सोमबीर ने बताया कि बदमाशों ने लाठी-डंडों से मेरी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। मुझे भी गाड़ी से उतारकर मारपीट की। घायल की शिकायत पर खोल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Haryana Crime

















