मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Breaking News: हरियाणा के इस जिले में बनेंगे 12 नए सेक्टर, जमीनों के भाव छूने लगे आसमान

On: August 8, 2025 9:59 AM
Follow Us:

Breaking News: हरियाणा के फरीदाबाद जिले के किसानों की अब बल्ले बल्ले होनी वाली है। हरियाणा के इस शहर में बड़े स्तर पर सेक्टर बनाए जाने है। इन सेक्टरों के लिए आस पस के 18 गांवों की जमीन को चिन्हित किया है। जिनकों जल्द ही अधिग्रहण किया जाएगा

बता दे हरियाणा के  फरीदाबाद जिले में 12 नए सेक्टर विकसित करने की योजना पर कार्य शुरू हो गया है। इसी को लेकर फरीदाबाद सेक्टरों के लिए 18 गांवों की जमीन को चिन्हित किया है।

यह भी पढ़ें  माढंण सेंटर पर 16 अक्टूबर काे हाेगी रीट परीक्षा: 26 सितम्बर को REET Exam : कमला देवी महाविद्यालय केंद्र पर परीक्षा नहीं हो सकी थी, लापरवाही के चलते मामला दर्ज, एक सस्पेंड

इन रिहायशी और कमर्शियल सेक्टरों के साथ ही नई इंडस्ट्रियल टाउनशिप (Industrial Township) बसाने का भी प्लान है। बता दें कि फरीदाबाद में Industrial Township भी बनाई जाएगी तथा इसके साथ फरीदाबाद में 12 सेक्टरों के लिए करीब 4500 एकड़ जमीन खरीदी जानी है। Breaking News

जानिए क्या है मास्टर प्लान: इसको लेकर फरीदाबाद के मास्टर प्लान 2031 में शामिल हैं। प्लान के अनुसार, इन सेक्टरों को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) द्वारा ही विकसित करवाए जाएंगे।Breaking News

जानिए कहां कहां बनेगे सेक्टर: हरियाणा के फरीदाबदा जिले में सेक्टर 94 A, 96, 96 A, 97 A, 99, 100, 101, 102, 103, 140, 141 और 142 बनाए जानें हैं। इनमें 100 को कमर्शियल सेक्टर बनाया जाएगा। इन सेक्टरों के लिए कुल 18 गांवों की 4500 एकड़ जमीन को खरीदा जाना है।Breaking News

यह भी पढ़ें  India Post Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग ने निकाली बंफर भर्ती, योग्यता सिफ दसवी पास

सेक्टर 96 A और 97 A पब्लिक व सेमी पब्लिक इस्तेमाल किया जाना हैं, जिनमें सरकारी विभागों के कार्यालय, शिक्षण संस्थान व अस्पताल आदि बनाए जा सकते हैं। वहीं अन्य सभी 9 सेक्टर रिहायशी सेक्टर होंगे।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now