Breaking News: हरियाणा के फरीदाबाद जिले के किसानों की अब बल्ले बल्ले होनी वाली है। हरियाणा के इस शहर में बड़े स्तर पर सेक्टर बनाए जाने है। इन सेक्टरों के लिए आस पस के 18 गांवों की जमीन को चिन्हित किया है। जिनकों जल्द ही अधिग्रहण किया जाएगा
बता दे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में 12 नए सेक्टर विकसित करने की योजना पर कार्य शुरू हो गया है। इसी को लेकर फरीदाबाद सेक्टरों के लिए 18 गांवों की जमीन को चिन्हित किया है।
इन रिहायशी और कमर्शियल सेक्टरों के साथ ही नई इंडस्ट्रियल टाउनशिप (Industrial Township) बसाने का भी प्लान है। बता दें कि फरीदाबाद में Industrial Township भी बनाई जाएगी तथा इसके साथ फरीदाबाद में 12 सेक्टरों के लिए करीब 4500 एकड़ जमीन खरीदी जानी है। Breaking News
जानिए क्या है मास्टर प्लान: इसको लेकर फरीदाबाद के मास्टर प्लान 2031 में शामिल हैं। प्लान के अनुसार, इन सेक्टरों को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) द्वारा ही विकसित करवाए जाएंगे।Breaking News
जानिए कहां कहां बनेगे सेक्टर: हरियाणा के फरीदाबदा जिले में सेक्टर 94 A, 96, 96 A, 97 A, 99, 100, 101, 102, 103, 140, 141 और 142 बनाए जानें हैं। इनमें 100 को कमर्शियल सेक्टर बनाया जाएगा। इन सेक्टरों के लिए कुल 18 गांवों की 4500 एकड़ जमीन को खरीदा जाना है।Breaking News
सेक्टर 96 A और 97 A पब्लिक व सेमी पब्लिक इस्तेमाल किया जाना हैं, जिनमें सरकारी विभागों के कार्यालय, शिक्षण संस्थान व अस्पताल आदि बनाए जा सकते हैं। वहीं अन्य सभी 9 सेक्टर रिहायशी सेक्टर होंगे।

















