DTP rewari News: अवैध प्लोटिंग को लेकर डीटीपी की केवल कागजों में हो रही कार्रवाई, हकीकत कोसो दूर
रेवाडी: सुनील चौहान। शहर में अवैध प्लॉटिंग के मामलों में बेशक धरातल पर कार्रवाई गिनी चुनी हुई हो, मगर कागजी कार्रवाई जबरदस्त तरीके से हुई है। विभाग द्वारा एक साल के अंदर ही अवैध प्लॉटिंग के मामलों में करीब 3700 शो-काॅज नोटिस व अन्य ऑर्डर जारी किए गए हैं। सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के आधार पर ये दावा दक्षिणी हरियाणा ग्रामीण उत्थान संस्था के प्रदेशाध्यक्ष हरिन्द्र यादव ने किया है।
हरिंद्र यादव ने आरोप लगाए कि इतने नोटिस की तुलना में कार्रवाई महज दिखावे की गई। एफआईआर के लिए कुछ पत्र लिखने की बात कही जाती है, जिससे डीलरों और विभाग से जुड़े लोगों की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द ही वे कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं। विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए कागजात बतौर सबूत भी पेश करेंगे।
आमजन की मेहनत की कमाई का पैसा वापस दिलाया जाएगा। हरिंद्र यादव ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दो महीने पहले जिला प्रशासन से आरटीआई एक्ट के तहत 2020-21 में जिले में हो रही अवैध प्लाटिंग के बारे में जानकारी मांगी। इसमें कुछ जानकारी चौंकाने वाली है व कुछ अभी भी अधिकारियों ने नहीं दी है।
जो प्रथम अपील के तहत मांगी जा रही है। यादव ने कहा कि जो जानकारी मुझे मिली है उसमें मात्र कुछ महीने में ग्रामीण आंचल में अधिकारियों द्वारा बिल्डरों व अन्य लोगों को करीब 3700 शो-काॅज व अन्य ऑर्डर की कॉपी भेजी है, मगर कार्रवाई नाममात्र हुई है। इसका मतलब साथ है कि नोटिस के बावजूद एक्शन नहीं लिया जा रहा और कार्रवाई दबा दी जाती है।