IGU Rewari: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर के कंप्यूटर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा बी-फार्मेसी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 4 से 8 अगस्त 2025 तक किया जा रहा है। इस ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा की शुरुआत सोमवार को सफलतापूर्वक हुई। विभागाध्यक्ष प्रो. सतिंदर बल गुप्ता ने जानकारी दी कि यह परीक्षा वर्ष 2014 से विभाग स्तर पर संचालित की जा रही है, जिसके माध्यम से हरियाणा राज्य के अनेक छात्र उच्च शैक्षणिक संस्थानों में बी-फार्मेसी जैसे प्रतिष्ठित पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त कर चुके हैं।
इस आयोजन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. असीम मिगलानी, कुलसचिव प्रो. दिलबाग सिंह और अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रो. सुनील कुमार के मार्गदर्शन में संपूर्ण परीक्षा प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। प्रो. सविता श्योराण ने बताया कि विभाग की संपूर्ण टीम, जिसमें फैकल्टी सदस्य, तकनीकी स्टाफ और सहयोगी शामिल हैं, ने परीक्षा आयोजन में पूर्ण समर्पण से कार्य किया।
इस बीच, कंप्यूटर साइंस विभाग के लिए एक और गौरवमयी क्षण तब आया जब विभाग के एमसीए (कंप्यूटर साइंस) के तीन विद्यार्थियों—प्रियंका यादव, रोहित यादव और चेतना—ने हाल ही में आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की। विभागाध्यक्ष प्रो. सतिंदर बल गुप्ता ने इसे छात्रों की मेहनत और संस्थान के मार्गदर्शन का नतीजा बताया। विभाग द्वारा समय-समय पर कार्यशालाएं, टेस्ट सीरीज और गाइडेंस सेशन्स का आयोजन किया जाता है, जिससे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उचित दिशा मिलती है।

















