Rewari Crime: दिल्ली निवासी 32 वर्षीय मनोज की धारूहेड़ा के मालपुरा गांव में हुई निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीटेक टॉपर विवेक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किए गए डंडे बरामद कर लिए हैं। अदालत में पेशी के बाद उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ. रविंद्र कुमार ने जानकारी दी कि घटना वाले दिन मनोज को पहले कुछ युवकों ने बेरहमी से पीटा और बाद में विवेक को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने मनोज पर लाठी-डंडों से हमला किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि मनोज के शरीर पर कुल 40 गंभीर चोटें पाई गईं, जिनमें से कई अंदरूनी थीं और इन्हीं के चलते उसकी मौत हुई।
हत्या के मुख्य साजिशकर्ता दीपक सहित छह आरोपी—अमित, धर्मेंद्र, मानसिंह, देवीलाल, राजेश—अब भी फरार हैं। सभी आरोपी अलग-अलग निजी कंपनियों में काम करते हैं और मालपुरा गांव में किराए पर रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि 29 जुलाई की रात को सभी ने शराब पी थी। इसी दौरान दीपक और मनोज के बीच किसी बात को लेकर गाली-गलौच हुई, जिसके बाद विवाद बढ़ गया और आरोपितों ने मनोज को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
हालांकि पुलिस इस हत्याकांड को कहासुनी और आपसी रंजिश का नतीजा बता रही है, लेकिन ग्रामीणों और स्थानीय सूत्रों का कहना है कि आरोपितों ने मनोज को चोर समझकर पकड़ लिया और बिना सच्चाई जाने उसे बेरहमी से पीट दिया।
बताते चलें कि मनोज 27 जुलाई को घर से यह कहकर निकला था कि वह धारूहेड़ा में एक दोस्त से मिलने जा रहा है। 29 जुलाई को उसका शव मालपुरा गांव के मउ लोकरी रोड पर मिला, उसके सिर पर गहरी चोट के निशान थे। मनोज के भाई भरत की शिकायत पर सेक्टर छह थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। एक सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपितों की पहचान की गई, जिसमें कुछ युवक लाठी-डंडे लेकर जाते हुए दिखे। इसी आधार पर पुलिस ने विवेक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।















