Power cut: जोनावास स्थित विदृयुत निगम में रविवार को रख रखाव व लोड बैलैस करने के चलते सुबह 10 से 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
निगम के एडीओ आशिश मित्तल ने बताया कि रविवार को रख रखाव के लिए निगम में कार्य किया जाएगा। इसी के चलते इस निमग के जुडे सभी फीडरों पर करीब चार घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इसके एवज में रात को अतिरिक्त बिजली दी जाएगी।Power cut
इन गांवों में बिजली रहेगी गुल: रखरखाव के चलते इस निगम के अधीन आने वाले गांव जौनावास, डूगरवास, मसानी सहित आधा दर्जन से ज्यादा गांवो में आपूर्ति बंद रहेगी।Power cut

















