Cyber Crime: साइबर थाना रेवाड़ी पुलिस ने गत वर्ष दिसंबर माह में पार्ट टाइम जॉब के नाम पर लाखों रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान में यूपी के जिला शाहजहांपुर के मोहल्ला मोहम्मद जई निवासी आसिम आफाक के रूप में हुई है।Cyber Crime
गत वर्ष 31 दिसंबर को धारूहेड़ा की एक सोसायटी निवासी सुरेश चंद्र जोशी ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसने 26 दिसंबर 2024 को फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा था, जिसमें पार्ट टाइम जॉब से पैसा कमाने की बात कही गई थी। उस पर दिए गए नंबर के आधार पर वह टेलीग्राम गु्रप से जुड़ गया। उसे कुछ टास्क दिया गया, जिसे पूरा करने के बदले पैसे दिए गए।Cyber Crime
इसके बाद ज्यादा पैसा कमाने के लिए 4500 रुपये इन्वेस्ट करने को कहा गया। इसके बदले उसे 6300 रुपये देने की बात कही गई। यह राशि जमा कराने के बाद उससे एक के बाद एक कई बार रिचार्ज कराए गए। उससे लगभग 3 लाख 11हजार रुपये का साइबर फ्रॉड किया गया। इसके बाद जब उससे 3 लाख रुपये और मांगे गए, तो उसे साइबर ठगी का अहसास हुआ।
जिस पर पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जो जांच के बाद पुलिस ने संलिप्त एक आरोपी यूपी के जिला शाहजहांपुर के मोहल्ला मोहम्मद जई निवासी आसिम आफाक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आसिम आफाक के बैंक खाते में ठगी की 80 हजार रुपये की रकम ट्रांसफर हुई थी। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

















