धारूहेड़ा: ठाकुर जी मंदिर में आयोजित श्री शिव महापुराण भक्ति ज्ञान यज्ञ की शुरुआत सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। आयोजन से पूर्व सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर मंदिर से मुख्य बाजारों होते हुए शोभायात्रा निकाली। कलश यात्रा धार्मिक उत्साह व भक्ति भाव से ओतप्रोत रही, जिसमें श्रद्धालुओं ने भजनों के साथ शिव नाम के जयकारे लगाए और सुंदर झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
मंदिर के संचालक त्रिभुवन कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार शिव पुराण कथा का वाचन परम श्रद्धेय महंत शिव योगी योगिता गिरी महाराज द्वारा किया जाएगा। कथा आयोजन प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक 6 अगस्त तक चलेगा। पहले दिन की कलश यात्रा ने पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक माहौल बना दिया, जिसमें ग्रामीण महिलाओं के साथ-साथ युवाओं व बच्चों की भी भागीदारी रही।
धार्मिक आयोजन के शुभारंभ अवसर पर राव इंदरपाल, पूर्व चेयरमैन प्रेम राव, उपचेयरमैन अजय जांगड़ा, अमर, मंजीत, जीतेंद्र, पूर्व नपा चेयरमैन सुदेश बोहरा, राजेश, नानक खोला, महेंद्र जांगड़ा, राजबीर, गयानी यादव, दयाचंद, राहुल कौशिक समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
















