Haryana News: हरियाणा में हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने कि फिराक खड़े 3 आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।
आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए पुलिस टीम पर जनलेवा हमला करते हुए किए 03 फायर, जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा किए 02 फायर से 01 आरोपी हुआ घायल, उपचार के लिए कराया हॉस्पिटल दाखिल।
आरोपियों के कब्जा से 01 अवैध पिस्टल, 01 जिंदा कारतूस, 05 खोल कारतूस 01 डंडा व 01 मोटरसाईकिल बरामद।
गुरुग्राम: 29 जुलाई 2025
▪️कल दिनांक 28.07.2025 को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम को अपने विश्वशनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना नजदीक रेलवे अंडर पास गांव वजीरपुर, गुरुग्राम के पास 03 व्यक्ति हथियार के बल पर आने-जाने वालों के साथ लूटपाट करने की फिराक में खड़े होने के संबंध में प्राप्त हुई।
▪️उप-निरीक्षक सुमित कुमार, इंचार्ज अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए एक विशेष पुलिस टीम गठित की और सूचना में बताए गए स्थान पर रेड़ की। पुलिस टीम को आने का अंदेशा होने पर तीनों व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे, परन्तु पुलिस टीम द्वारा जब उन्हें समर्पण करने की चेतावनी दी तो उन व्यक्तियों में से एक व्यक्ति ने पुलिस टीम पर गोली चलाकर जनलेवा हमला किया। पुलिस टीम द्वारा चेतावनी देने के उपरांत भी जब वह व्यक्ति फायर करता रहा तो जवाबी कार्यवाही करते हुए 02 फायर किए, जिनमें से 01 गोली 01 व्यक्ति के पैर में लगी तभी पुलिस टीम द्वारा तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया।
पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में घायल हुए आरोपी श्रवण को ईलाज के लिए हॉस्पिटल में भेजा गया तथा अन्य 02 आरोपियों को नियमानुसार काबू किया गया। आरोपियों की पहचान 1. श्रवण उर्फ सोनू (उम्र 25 वर्ष) निवासी गाँव तकिया की ढाणी, जिला खैरथल (राजस्थान), 2. मंगत सिंह (उम्र 20 वर्ष) व 3. प्रिंस (उम्र 19 वर्ष) दोनों निवासी गांव बामडोली, जिला अलवर (राजस्थान) के रूप में हुई।
▪️पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्यवाही करते हुए पुलिस की फिंगरप्रिंट, FSL, सीन-ऑफ-क्राईम की टीमों को घटनास्थल पर बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया व घटनास्थल से 01 पिस्टल, 01 जिंदा कारतूस, 01 डंडे, 05 खोल कारतूस (03 आरोपियों के व 02 पुलिस टीम ) व 01 मोटरसाईकिल बरामद की गई।
▪️उपरोक्त आरोपियों द्वारा संगठित होकर योजनाबद्व तरीके से लूट करने की फिराक में घूमने पर व पुलिस टीम पर गोली चलाकर जानलेवा हमला करने पर आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपी मंगत व प्रिन्स उपरोक्त को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी श्रवण के खिलाफ राजस्थान के अलग अलग जिलों में करीब 25-30 अभियोग हत्या का प्रयास , लूट, वाहन चोरी के दर्ज है।
▪️पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्यवाही के लिए उपरोक्त दोनों आरोपियों मंगत सिंह व प्रिंस को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा तथा घायल आरोपी श्रवण को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने उपरान्त अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड हासिल किया जा रहा है। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

















