Haryana News: हरियाणा में सैनी सरकार को 9 महीने का समय पूरा हो चुका है। इसको देखते हुए भाजपा ने मंगलवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक की अध्यक्षता सीएम सैनी करेंगे। बैठक में सीएम सैनी पार्टी विधायकों से 9 महीने की सरकार का फीडबैक लेंगे। इसके अलावा चुनाव में किए गए संकल्प पत्र में वादों पर भी विधायकों से चर्चा की जाएगी।
इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी मौजूद रहेंगे। वहीं भाजपा पहले ही अपने विधायकों और नेताओं को विधानसभा चुनाव में हारी सीटों को जीत में बदरने का काम दे चुकी है।
विधानसभा चुनाव में हारी 42 सीटों पर मंथन
विधायक दल की बैठक में 2024 के विधानसभा चुनाव में हारी हुई सीटों के लेकर भी मंथन होगा। भाजपा ने अभी से ‘मिशन-2029’ लगभग 4 साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां करनी शुरु कर दी है। हारी हुई 42 सीटों पर मोर्चाबंदी के लिए पार्टी के मंत्रियों और विधायकों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

















