मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: हरियाणा में ट्रक और क्रेटा की टक्कर से दर्दनाक हादसा, 4 युवकों की मौत

On: July 28, 2025 11:23 AM
Follow Us:
Haryana News: Tragic accident due to collision between truck and Creta in Haryana, 4 youths died

Haryana News: हरियाणा के हिसार जिले में रविवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। जहां क्रेटा कार और ट्रक की आमने सामने की टक्कर से 4 युवकों की मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि क्रेटा कार के परखच्चे उड़ गए। चारों शव कार में बुरी तरह फंस गए। बड़ी मुश्किल से लोगों ने उन्हें बाहर निकाला।

मृतकों की पहचान राममेहर पूनिया (27), प्रवीण भादू (28) और रविंद्र शर्मा (24) के रूप में हुई है। तीनों अग्रोहा के किरोड़ी गांव के निवासी थी। वहीं चौथा मृतक राममेहर का साला राजली गांव का रहने वाला था।

यह भी पढ़ें  Haryana News: इनेलो जिला प्रधानों की सूची जारी, जानिए रेवाड़ी से किसको मिली जिम्मेदारी

बहन की कोथली लेकर आया था युवक
जानकारी के अनुसार किरोड़ी गांव के रहने वाले राममेहर पूनिया का साला राजू अपनी बहन की कोथली लेकर राजली से किरोड़ी आया हुआ था। उसी के साथ ये तीनों कार लेकर कहीं गए थे। इसी दौरान ये हादसा हुआ।

प्रवीण भादू के अलावा सभी युवक शादीशुदा थे। राममेहर की पत्नी के भाई राजू की 2 साल पहले शादी हुई थी। करीब 5 महीने पहले वह एक बेटी का पिता बना था।

राजू अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। अब उसके घर में उसकी पत्नी, बेटी और माता-पिता ही बचे हैं।

यह भी पढ़ें  Haryana News: निर्माणाधीन पंचगांव टोल प्लाजा होगा शिफ्ट, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने दिए दिशा-निर्देश

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now