मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

HTET Admit Card:  हरियाणा TET एडमिट कार्ड जारी, फटाफट करें चेक

On: July 23, 2025 11:52 AM
Follow Us:

HTET Admit Card:  हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 के प्रवेश पत्र आज से  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो०(डॉ०) पवन कुमार एवं सचिव डॉ० मुनीश नागपाल, ह.प्र.से. ने आज यहां जारी एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 (एचटेट) लेवल-1, 2 व 3 का आयोजन 30 व 31 जुलाई, 2025 को करवाया जा रहा है।

इस परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से पंजीकरण संख्या/मोबाइल नम्बर के साथ पासवर्ड डालकर डाउनलोड कर सकते हैं। सभी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) पर दर्शाये गए महत्वपूर्ण नोट/निर्देशों को ध्यान से पढक़र/समझकर उनका पालन करना सुनिश्चित करें।

अभ्यर्थियों की संख्या

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में प्रदेश भर में 4 लाख से अधिक अभ्यर्थी 673 परीक्षा केन्द्रों पर प्रविष्ट होंगे।  लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा 30 जुलाई (बुधवार) को सांय 3:00 बजे से 5:30 बजे तक संचालित होगी।

लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा 31 जुलाई (वीरवार) को प्रात: 10:00 बजे से 12:30 बजे तक संचालित होगी। इसी दिन यानि 31 जुलाई (वीरवार) को सांय 3:00 बजे से 5:30 बजे तक लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा संचालित होगी। उन्होंने आगे बताया कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में यदि किसी अभ्यर्थी को तकनीकी कठिनाई उत्पन्न होती है, तो वे बोर्ड कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01664-254305 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें  Rajasthan News: वसुंधरा के ट्वीट से मची उथल-पुथल... जानिए ऐसा क्या कहा

 

परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थी के लिए अनिवार्य दस्तावेज 

उन्होंने आगे बताया कि सभी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) का प्रिंट रंगीन फोटो के साथ लिया जाना अनिवार्य है। अभ्यर्थी को रंगीन प्रवेश पत्र के बिना, प्रवेश पत्र पर लगी फोटो के साथ छेडख़ानी (Distorted/Tampered) करने की अवस्था में परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें की उन्हें प्रवेश पत्र की Centre Copy व Candidate Copy का एक-एक रंगीन प्रिंट आउट तथा पंजीकरण के समय अपलोड की गई रंगीन फोटो लगाकर राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाकर लेकर आना अनिवार्य है। अभ्यर्थी द्वारा आवेदन के समय पंजीकृत किए गए फोटो पहचान पत्र को मूल रूप में परीक्षा केन्द्र पर लेकर आना होगा। अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा हेतु केवल ब्लैक बॉल प्वाईंट पेन का प्रयोग किया जाना है।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा आरम्भ होने से 2 घण्टे 10 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें, ताकि केन्द्र के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी, बायोमैट्रिक, अंगूठे के निशान का डाटा कैप्चरिंग इत्यादि अनिवार्य औपचारिकताएं समय से पूरी हो सकें। परीक्षा आरम्भ होने से 01 घण्टा पहले परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थी को प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थी को किसी भी अवस्था में केन्द्र/विषय परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी।

यह भी पढ़ें  प्रदेश सरकार हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने को लेकर कृतसंकल्प: MLA लक्ष्मण यादव

नेत्रहीन/अशक्त अभ्यर्थियों हेतु लेखक

उन्होंने आगे बताया कि नेत्रहीन/अशक्त अभ्यर्थी जिनकी अशक्तता (Disability) 40 प्रतिशत या इससे अधिक है, जो अपने हाथ से लिखने में असमर्थ हैं व लेखक की सुविधा लेना चाहते हैं तो ऐसे अभ्यर्थी को स्वयं लेखक के चयन की अनुमति दी जाती है अथवा उनके अनुरोध पर बोर्ड कार्यालय द्वारा प्रदान किया जा सकता है।

 

ऐसे अभ्यर्थी परीक्षा तिथि से कम से कम 07 दिन पहले बोर्ड मुख्यालय में प्रात: 09:00 बजे से 04:30 बजे तक कमरा नं 28 में समय रहते सम्पर्क सकते हैं। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी के अनुरोध पर लेखक की सुविधा केन्द्र अधीक्षक द्वारा भी दी जा सकती है। इसके लिए अभ्यर्थी कम से कम 02 दिन पहले दोपहर 1:00 बजें से सायं 4:00 बजे तक केन्द्र अधीक्षक से सम्पर्क करें। लेखक के लिए शैक्षिक योग्यता सीनियर सैकेण्डरी से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस सम्बन्ध में अभ्यर्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट  www.bseh.org.in पर उपलब्ध SPL-1, SPL-2 & Appendix-1 प्रोफॉर्मा डाउनलोड कर सकते हैं। नेत्रहीन/अशक्त अभ्यर्थी (जो अपने हाथ से लिखने में असमर्थ है, चाहे वह लेखक की सुविधा ले रहा है अथवा नहीं) को 20 मिनट प्रति घण्टा के हिसाब से कुल 50 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें  Haryana News: ये स्कूल हुआ हाइटैक, जानिए अब कैसे लगेगी हाजिरी

परीक्षा केन्द्र पर किस-किस वस्तु की अनुमति

उन्होंने बताया कि महिला अभ्यर्थियों को मंगलसूत्र पहनने, बिन्दी व सिंदूर लगाने की ही छूट होगी। सिख अभ्यर्थियों को धार्मिक आस्था के चिन्ह ले जाने की अनुमति होगी।

परीक्षा केन्द्र पर किस-किस वस्तु की पाबंदी

उन्होंने बताया कि अन्य किसी प्रकार जैसे अंगूठी, चैन, बालियां, हार, लटकन, ब्रोच इत्यादि जैसे सभी गहने, किसी भी धातु की वस्तु, कोई इलैक्ट्रोनिक उपकरण जैसे मोबाईल फोन, पेजर, ब्लूटुथ, ईयर फोन, कैल्कुलेटर, घड़ी, पर्स, लॉग टेबल, हेल्थ बैण्ड, प्लास्टिक पाऊच, कोरा या मुद्रित कागज एवं लिखित चिट इत्यादि लेकर जाने की अनुमति नहीं है।

प्रतिरूपण

उन्होंने आगे बताया कि अभ्यर्थी के पास किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री पाए जाने पर उसके विरूद्ध नियमानुसार अनुचित साधन का केस दर्ज किया जाएगा। यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र से बुकलेट/ओ०एम०आर० शीट लेकर भाग जाता है तो उसके विरूद्ध केन्द्र अधीक्षक द्वारा एफ०आई०आर० दर्ज करवा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त यदि असली अभ्यर्थी के स्थान पर नकली अभ्यर्थी परीक्षा देते हुए पाया जाता है तो उसके विरूद्ध प्रतिरूपण का मामला दर्ज करते हुए केन्द्र अधीक्षक द्वारा एफ०आई०आर० दर्ज करवा दी जाएगी।

उडऩदस्तों का गठन

उन्होंने बताया कि परीक्षा के नकल-विहीन एवं सुव्यवस्थित संचालन हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के लिए 220 प्रभावशाली उडऩदस्तों का गठन किया गया है।

 

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now