Rewari Crime: रेवाडी थाना माडल टाउन पुलिस ने युवक को लिफ्ट देकर मोबाइल व अंगूठी छिनने के मामले में दो आरोपियों को चंद घंटों में ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव डहिना निवासी सावन व गांव जैनाबाद निवासी हिमांशु के रूप में हुई है।
हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-4 रेवाड़ी निवासी कमल यादव ने अपनी शिकायत में बताया था कि गत 21 जुलाई की शाम को वह अपने दोस्त गौरव के साथ उसकी स्कूटी पर सवार होकर उसके घर मोहल्ला कुतुबपुर रेवाड़ी गया था। जो रात्रि के समय पैदल घर वापिस आते समय जब वह रामपुरा पूल के पास पहुचा तो, इसी दौरान एक बाइक पर दो युवक आए और उसे कहने लगे कि कहाँ जाएगा जिस पर उसने कहा कि सेक्टर-4 जाना है।Rewari Crime
जो दोनों युवक उसे बाइक पर लिफ्ट देकर रेवाड़ी कंटेनर डीपो के पास एक सुनसान कूडा डालने की जगह पर लेकर गए। इसके बाद दोनों आरोपी जबरदस्ती उसका मोबाइल फोन व एक सोने की अंगूठी छिन्न कर मौके से फरार हो गए।
जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना माडल टाऊन रेवाड़ी में मामला दर्ज करके मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त आरोपी गांव डहिना निवासी सावन व गांव जैनाबाद निवासी हिमांशु को वारदात के चंद घंटो बाद ही गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छीन्ना हुआ मोबाइल फोन व वारदात में प्रयोग की गई एक अपाचे बाइक को बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को पेश अदालत करके आरोपी सावन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है तथा आरोपी हिमांशु को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज है: आरोपी सावन पर पहले भी थाना खोल, माडल टाऊन व शहर रेवाड़ी में मारपीट व चोरी के 7 मामले दर्ज है। इसके अलावा दूसरे आरोपी हिमांशु पर थाना खोल में चोरी का एक मामला दर्ज है

















