Gurugram News: गुरुग्राम से दिल्ली के बीच सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। पीक आवर्स में इस रास्ते पर भयंकर जाम लग जाता है। लेकिन अब इन लोगों का सफर आसान होने वाला है। दिल्ली गुरुग्राम के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को ट्रैफिक से छुटकारा मिलेगा। यहां केंद्र सरकार एक नया लिंक रोड और टनल प्रोजेक्ट पर विचार कर रही है।
बनेगा लिंक रोड
यह लिंक रोड ग्यारह मूर्ति या टॉकाटोरा स्टेडियम से शुरु होकर गुरुग्राम तक पहुंचेगी। इसके बनने के बाद यात्रियों को एनएच-48 और MG रोड के ट्रैफिक से राहत मिल जाएगी। इसके बाद 30KM की यात्रा को पूरा करने में सिर्फ 25 मिनट का समय लग जाएगा।
केंद्र सरकार द्वारा इससे पहले एम्स से महिपालपुर बायपास तक एलिवेटेड कॉरिडोर और नेल्सन मंडेला रास्ते के जरिए IGI एयरपोर्ट और द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ने को शामिल किया गया है। दूसरा कॉरिडोर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के टर्मिनेशन प्वाइंट को एम्स महिलापालपुर से जोड़ने का प्रोजेक्ट शामिल है।
गडकरी की अध्यक्षता में हुई बैठक
इसी विषय में नितिन गडकरी की अध्यक्षता में जून महीने में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी। इसमें दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और NHAI के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे थे। बैठक में लुटियंस जोन और सेंट्रल दिल्ली में बढ़ रहे ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली- गुरुग्राम रास्ते के समान नया कॉरिडोर तैयार करने के बारे में चर्चा की गई।

















