Election News: हरियाणा के रेवाड़ी में सैनी सभा का चुनाव 19 जुलाई को होगा। सभी प्रत्याशियों को आज सिंबल अलॉट किए जाएंगे। चुनाव में नाम वापसी के बाद प्रधान पद के लिए केवल 2 उम्मीदवार आमने-सामने हैं। कॉलेजियम सदस्य नविंद्र व मनोज सैनी के बीच मुकाबला अब रोचक होगा।Rewari Saini Sabha Election
सैनी सभा के सहायक चुनाव अधिकारी चंदन यादव के अनुसारसैनी सभा के करीब 7 हजार सदस्य हैं। कुल 45 कॉलेजियम के 40 वार्ड में एक-एक प्रत्याशी होने के कारण केवल 5 वार्डों में ही मतदान हुआ। 5 वार्ड का चुनाव संपंन होने के बाद अब कालेजियम सदस्यों के द्वारा प्रधान व दूसरे पदों के लिए चुनाव होगा। Election News
बता दे कि प्रधान के लिए 2, उपप्रधान के लिए 3, सचिव के लिए 2, सहसचिव के लिए 2 और कोषाध्यक्ष के लिए भी 2 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 7 सदस्यों ने नामांकन किया है।Rewari Saini Sabha Election
रेवाड़ी सैनी चुनाव में कौन-कौन उम्मीदवार…
प्रधान पद के उम्मीदवार: 1. मनोज सैनी2. नविंद्र सैनी
उपप्रधान पद के उम्मीदवार:
- 1. गिरधारी सिंह
- 2. रामसिंह सैनी
- 3. हरिसिंह सैनी
- सचिव पद के उम्मीदवार
1. मनमोहन सैनी
2. धर्मेंद सैनी
सहसचिव पद के उम्मीदवार
1. प्रताप सैनी
2. सुंदरलाल
कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार
1. सर्वेश कुमार
2. लक्ष्मीनारायण
जानिए कौन कौन है कार्यकारिणी सदस्य
हरीश चंद, सौरभ सैनी, सतीश सैनी, मोहित, औमप्रकाश, सतीश, उमेश सैनी
हरिसिंह सैनी नहीं लड़ेंगे चुनाव
उपप्रधान पद के लिए आए 3 आवेदनों में हरिसिंह सैनी ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। हरिसिंह सैनी ने कहा कि वे नाम वापसी के लिए सैनी सभा गए थे लेकिन तय समय से कुछ देर लेट पहुंचे तो चुनाव अधिकारी ने उनका नाम वापस नहीं लिया। वे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। प्रधान पद के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि वे सहयोगियों से चर्चा करेंगे, उसके बाद ही समर्थन का फैसला करेंगे।

















