Haryana News: हरियाणा के नूंह में नहर में डूब गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लोगों ने गोताखोर की मदद से 2 बच्चों को बाहर निकला, जिनमें से एक की मौत हो गई। वहीं एक बच्चा अभी लापता है जिसकी तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार पुन्हाना खंड के गांव सिकरावा के 3 बच्चे नहाने के लिए गांव के पास से गुजर रही नहर पर गए थे। तीनों बच्चे जैसे ही नहर में कूदे पानी के तेज बहाव की वजह से तीनों नहर में डूब गए।
ग्रामीणों में मचा हड़कंप
बच्चों के नहर में डूबने की खबर से गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीण नहर पर पहुंच गए। बड़ी मशक्कत से दो बच्चों को बाहर निकाल लिया गया। लेकिन 1 बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद शाद पुत्र साबिर हुसैन के रूप में हुई है। वह कक्षा 4 में पढ़ता था।
पुलिस और फायर ब्रिगेड सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और नहर में लापता हुए तीसरे बच्चे की तलाश शुरु कर दी। 4 घंटे के रेस्क्यू के बाद भी तीसरे बच्चे के बारे में कुछ पता नहीं चला।

















