मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Indian Railways: हरियाणा राजस्थान यात्रियों की खुशी की खबर: रद्द की गई ये ट्रेने फिर हुई चालू

On: July 11, 2025 9:47 AM
Follow Us:
Indian Railways

Indian Railways : रेलवे में यात्रा करने वालों के​ लिए बडी राहत भरी खबर सामने आई है। भारतीय रेलवे ने हरियाणा व राजस्थान से होकर गुजरने वाली उन 15 ट्रेनों को फिर से बहाल यानि चालू कर दिया है । क्योंकि ये सेवाएं जो खातीपुरा स्टेशन यार्ड में चल रहे तकनीकी कार्य के चलते पहले रद्द कर दी गई थीं।Indian Railways

क्यों कि रेलवे की ओर से अब जयपुर मंडल के खातीपुरा फेज-2 का यह काम फिलहाल रोक दिया गया है । रेलवे ने बताया कि यह फैसला यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लिया गया है जिससे उन्हें अब बिना किसी रुकावट के अपनी यात्रा पूरी करने में आसानी होगी तथा पहले रोकी गई सभी ट्रेनों को दोबारा शुरू कर दिय गया है।Indian Railways

यह भी पढ़ें  हरियाणा समेत कई राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें वेदर अपडेट

फिर बहाल हुए ये ट्रेन सेवाएं

बता दे कि दो विशेष ट्रेनों को 13 जुलाई से फिर से शुरू किया जा रहा है। इनमें ट्रेन संख्या 09635 जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल और ट्रेन संख्या 09636 रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल ट्रेन शामिल हैं।  दोनों ट्रेनों की सेवाएं पहले तकनीकी कारणों से रद्द की गई थीं लेकिन अब इन्हें फिर से बहाल कर दिया गया है। यह दोनों ट्रेनें हरियाणा और राजस्थान (Indian Rail News) के यात्रियों के लिए बेहद अहम मानी जाती हैं।

आंशिक रूप से रद्द और बदले गए रूट की ट्रेनें भी हुई सामान्य

ट्रेन संख्या 51973 मथुरा-जयपुर पैसेंजर और 51974 जयपुर-मथुरा पैसेंजर भी 13 जुलाई से अपने निर्धारित समय और स्टेशन से चलेंगी। इसके साथ ही ट्रेन संख्या 12195 आगरा फोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस और 12196 अजमेर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस भी उसी दिन से सुचारु रूप से चलेंगी।

यह भी पढ़ें  Weather: हरियाणा के 16 जिलों में बारिश का अलर्ट, जनिए कल कैसा रहेगा मौसम ?

इसके अलावा कुछ ट्रेनें जिनका रूट पहले बदला गया था वे अब अपने निर्धारित मार्ग पर चलेंगी। इनमें भुज-बरेली (14322), काठगोदाम-जैसलमेर (15014), नई दिल्ली-अजमेर (12015), वाराणसी-साबरमती एक्सप्रेस (20964), बाड़मेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (14661), वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस (14853) और प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस (12403) शामिल हैं।

जानिए कौन कौन सी ट्रेन हुई बहाल
बता दे कि दो विशेष ट्रेनों को 13 जुलाई से फिर से शुरू किया जा रहा है। इनमें ट्रेन संख्या 09635 जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल और ट्रेन संख्या 09636 रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। इन दोनों ट्रेनों की सेवाएं पहले तकनीकी कारणों से रद्द की गई थीं।

यह भी पढ़ें  Political News: अहीरवाल में बदलाव यात्रा से आम आदमी पार्टी ने ठोकी ताल, जानिए जनता का कितना रसपोंस

अब कार्य बंद होने के चलते अब इन ट्रेने को फिर से बहाल कर दिया गया है। यह दोनों ट्रेनें हरियाणा और राजस्थान के यात्रियों के लिए बेहद अहम मानी जाती हैं। क्योंकि रोजना बडी संख्या में इस ट्रेनों से लोग यात्रा करते है।

 

इन ट्रेनों संचालन नियंत्रित: बतों दे कि रेलवे ने फिलहल कहा है कि दो ट्रेनों का संचालन अभी भी थोड़े समय के लिए नियंत्रित रहेगा। ट्रेन संख्या 22451 बांद्रा टर्मिनस-चंडीगढ़ जो 10 जुलाई को बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी वह पश्चिम रेलवे पर 20 मिनट नियंत्रित रहेगी। वहीं ट्रेन संख्या 22475 हिसार-कोयंबटूर एक्सप्रेस जो 9 जुलाई को हिसार से रवाना होगी

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now