Rewari: नशे में चूर दुकानदार नंदरामुपर बास रोड के बीच में लेटा, करीब आधा घंटा लगा जाम
मौके पर पहुंची पुलिस ने नशेडी को उठवाकर करवाया मार्ग चालू
धारूहेडा: सुनील चौहान। नशा करने वालों को पुलिस का कोई भय नहीं है। गुरुवार शाम में नशे में चूर एक दुकानदार सडक के बीचों बीच लेट गया, जिसके चलते नंदरामपुर बास रोड पर करीब आधा धंटा जाम लग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना धारूहेडा पुलिस ने दुकानदार को सडक से उठाया तथा मार्ग को चालू करवाया। पुलिस ने अनुसार शाम को करीब सात बजे बास रोड स्थित दुकानदारों ने सूचना दी थी डोर टू डोर धूप बत्ती बेचने वाले एक दुकानदार नशे में चूर है तथा सडक के बीच लेट गया है। जिसके चलते बास रोड पर जाम लग गया है। लोग उसे उठाने का प्रयास कर रहे है, लेकिन वह नही उ ठ रहा है। उसको ज्यादा नशा हो रहा है। सूचना पाकर मौके पर गए एएसआई सुदंरलाल ने बताया कि आरोपित ने गांजा पत्ति का नशा किया हुआ है। उसे होश ही नहीं है। फिलहाल उसे थाने में ले आए है तथ मार्ग को सूचारू रूप चालू करवा दिया है। आरोपित कहां का है, पूछताछ के बाद ही पता चलेगा।