Dharuhera News : एम2के काउंटी हाइट्स सोसायटी में मूलभूत सुविधाओं के लगातार बिगड़ते हालात को लेकर निवासियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। आरडब्लूए टीम की ओर से बार बार शिकायत के बाद बिल्डर की ओर टीम ने सोसायटी का निरीक्षण किया। जिसमें काफी खामियां मिली। आरडब्लूए टीम ने कमियों मे सुधार के लिए ज्ञापन भी सौंपा।Dharuhera News
आरडब्लूए के प्रधान प्रवीण, मनीष माल, सुनील, मामचंद, महावीर, नरपाल, कपिल, विजेंद्र, ब्रह्मदेव ने बताया कि सोसायटी में पिछले कई महीनों से मेंटेनेंस व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। हर दिन 7 से 8 घंटे की बिजली कटौती आम बात हो गई है, जिससे गर्मी में रहना मुश्किल हो गया है।

शिकायतें दर्ज करवाने के बावजूद तीन-तीन महीने तक समाधान नहीं किया जाता। पार्क और जिम की हालत बद से बदतर है, सफाई और देखरेख का कोई प्रबंध नहीं है। सोसायटी के अंदर 10 से 12 आवारा कुत्ते खुलेआम घूमते हैं, जिससे बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरा बना हुआ है।
इसके अलावा, सिक्योरिटी गार्ड की कार्यशैली भी लापरवाही बनी हुई है। गेट पर आने-जाने वालों की ठीक से जांच नहीं की जाती और न ही विज़िटर एंट्री का उचित रिकॉर्ड रखा जाता है। मेंटेनेंस टीम का कोई भी कार्य आरडब्लूए के साथ साझा नहीं किया जाता, जिससे पारदर्शिता खत्म होती जा रही है।
















