Haryana News: धारूहेड़ा: गांव रलियावास में हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का जन्मदिन एक विशेष और प्रेरणादायक तरीके से मनाया गया। जन्मदिन के अवसर पर गांव के लोगों ने मिलकर एक सुंदर हरबल पार्क की स्थापना की। इस मौके पर ग्रामीणों ने आरती राव के जन्म दिन पर त्रिवेणी लगाई। वही मालपुरा में केक काट कर जन्म दिवस मनाया गया।
यह आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि सामाजिक एकजुटता और जन-जागरूकता का भी प्रतीक बन गया। इस पार्क में तुलसी, अश्वगंधा, गिलोय, एलोवेरा, नीम, ब्राह्मी, सर्पगंधा और अन्य औषधीय पौधे लगाए गए। गांव के युवाओं, महिलाओं और बुज़ुर्गों ने मिलकर पौधारोपण किया और इस स्थान को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया।

यह हरबल पार्क आने वाले समय में ग्रामवासियों के स्वास्थ्य, वातावरण और सामाजिक समरसता को मज़बूत करेगा। इस मौके पर पूर्व सरपंच छबीला राम, सेवानिवृत कैप्टन बलबीर सिंह, सांवतराम, मूलाराम, रामोतार, रोहताश सिंह, टेकचंद यादव, निरंजन यादव आदि मौजूद रहे।
धारूहेड़ा:स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के जन्म दिवस किया पौधारोपण
कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव के जन्मदिन पर काटा केक
धारूहेड़ा: कस्बे के गांव मालपुरा में सुनील यादव मूसेपुर के कार्यालय पर युवा नेत्री कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव का जन्मदिव केक काटकर मनाया गया। इस मोके पर सुनील यादव मूसेपुर के बेटे नवदीप यादव, सुजान सिंह , कार्तिक सरपंच , संदीप यादव , रणधीर सिंह जिला पार्षद ,ऋषि सरपंच , मलखान सरपंच ,पवन जोनियावास, राहुल ,
योगेश ,राजकुमार ,महेश शर्मा , रामबीर ,दिनेश , संजय यादव , नवीन यादव ,विक्की , मोहित ,अशोक , सत्येंद्र ,योगेन्द्र, दीपक, योगीन्द्र अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे ।
धारूहेड़ा: मालपुरा में केके काटकर आरती राव को जन्म दिन मनाते हुए

















