मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryna News: रेवाड़ी में ड्यूटी के दौरान लापरवाही भारी पड़ी, दो हेड कांस्टेबल सस्पेंड, दो SPO बर्खास्त

On: July 2, 2025 12:47 PM
Follow Us:
DIAL 112

Haryna News: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में पुलिस विभाग ने ड्यूटी में गंभीर लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की है। कसोला थाने की ईआरवी (इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल) पर तैनात दो हेड कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि दो स्पेशल पुलिस ऑफिसरों (SPO) को बर्खास्त कर दिया गया। यह कदम रेवाड़ी के एसपी हेमेंद्र मीणा द्वारा उठाया गया, जिन्होंने इस पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई की।

मामला 29 जून का है, जब कंट्रोल रूम से एक इमरजेंसी कॉल ईआरवी ड्यूटी पर तैनात ईएचसी धर्मेंद्र, ईएचसी दीपचंद, एसपीओ बलवान और एसपीओ पवन के पास भेजी गई थी। लेकिन ड्यूटी पर होने के बावजूद चारों कर्मियों ने न तो कॉल रिसीव की और न ही किसी प्रकार की प्रतिक्रिया दी। जांच में यह भी सामने आया कि ये कर्मी ड्यूटी के दौरान पीसीआर वाहन में शराब पीकर सो रहे थे, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई।Haryna News

यह भी पढ़ें  Haryana News: फरीदाबाद ट्रैफिक से मिलेगी राहत, कालिंदी कुंज चौक पर बनेगा आधुनिक इंटरचेंज

इस लापरवाही को बेहद गंभीर मानते हुए एसपी हेमेंद्र मीणा ने दो हेड कांस्टेबलों को निलंबित और दोनों एसपीओ को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि कंट्रोल रूम की कॉल इमरजेंसी की स्थिति में ही आती है और इसे नजरअंदाज करना जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। एसपी ने अन्य पुलिसकर्मियों को भी सख्त अनुशासन में रहकर कर्तव्य निभाने की चेतावनी दी है।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now