Haryana News: हरियाणा के चरखी दादरी में एक महिला ने आत्महत्या कर ली है। महिला की पहचान गांव रुदड़ोल निवासी लक्ष्मी (28) के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि महिला अपने पति और अपनी बहन की धमकियों से परेशान थी। जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। हालांकि, परिजन लक्ष्मी को झोझू कलां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। वहां से दादरी रेफर किया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला झोझू कलां थाना क्षेत्र का है। चरखी दादरी के गांव रूदड़ोल में रहने वाले ताजबीर ने पुलिस को शिकायत दी है। उसने बताया कि उसकी तीन बेटियां और दो बेटे हैं। उसकी दो बेटियों लक्ष्मी और पूजा की शादी भिवानी जिले के सलेमपुर में हुई थी। इसी बीच उसकी बेटी लक्ष्मी का पति कुलदीप उसकी छोटी बेटी को लेकर भाग गया। इससे परेशान होकर लक्ष्मी ने सुसाइड कर लिया।
लक्ष्मी के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी का पति उसके साथ मारपीट और परेशान करता था। वहीं इस मामले में जांच अधिकारी ASI सुनील कुमार का कहना है कि महिला के पिता की शिकायत पर उसके पति कुलदीप, (छोटी बहन) किस्तू, (ससुर) अजीत और (सास) बबीता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस चारों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

















