Haryana News: हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसी महिला साइबर ठग को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस, CBI और कस्टम अधिकारी बनकर लोगों को डिजिटल अरेस्ट करती थी और फिर उनसे लाखों रुपये वसूल लेती थी। आरोपी महिला ठग की पहचान खुश्बू (24) के रूप में हुई है। वह कंबोडिया में स्थित एक कॉल सेंटर में काम करती थी, जहां से वह भारत में लोगों को ठगी का शिकार बनाकर पैसे एंठती लेती थी
जानकारी के मुताबिक, इस महिला ठग की गिरफ्तारी गुरुग्राम पुलिस ने नई दिल्ली एयरपोर्ट से की है। पुलिस ने ठग के कब्जे से 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जिनका इस्तेमाल यह ठगी के मामले में करती थी। वहीं पुलिस ने इस मामले में करीब 16 आरोपियों को अरेस्ट किया है.
पुलिस का कहना है कि आरोपी ठग महिला कंबोडिया की राजधानी नोम पेन्ह में स्थित मैंगो पार्क नाम के एक कॉल सेंटर में काम करती थी। इस कॉल सेंटर को चीन के लोग संचालित करते हैं। यहां भारत समेत विभिन्न देशों के युवक-युवतियां साइबर ठगी का काम करती हैं। पुलिस का दावा है कि इसी तरह के कई कॉल सेंटर कंबोडिया में चलाए जा रहे हैं, जो भारत के लोगों के साथ साइबर ठगी करने का काम करते हैं।
गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला खुशबु लोगों को डिजीटल अरेस्ट करती थी और फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया जाता था। फिर कस्टम या इनकम टैक्स अधिकारी बनकर लोगों से पैसे खातों में ट्रांसफर करा लेती थी। पुलिस को जानकारी मिली थी कि खुशबू दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाली है। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर उसे अरेस्ट कर लिया।

















