मानेसर नगर निगम ने 3 और 4 जुलाई को होने वाले शहरी स्थानीय निकायों के राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियां शुरू कर दी हैं।Haryana News
मंगलवार को आयुक्त आयुष सिन्हा ने सम्मेलन की तैयारियों को लेकर नगर निगम और एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों के साथ बैठक की। आयुक्त ने दोनों विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए और जिम्मेदारी तय की।Haryana News
मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में हुई बैठक में आयुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि यह कार्यक्रम मानेसर स्थित इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आई-कैट) में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। मानेसर में आयोजित होने के कारण कार्यक्रम को सफल बनाना हमारी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम की तैयारियों के लिए नगर निगम और एचएसआईआईडीसी दोनों विभागों को मिलकर काम करना होगा।Haryana News
कार्यक्रम में देशभर से 500 से अधिक निकायों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और यातायात पुलिस मिलकर कार्यक्रम स्थल के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सड़कों को अंतिम रूप देंगे। इससे पहले दोनों विभागों को मिलकर कार्यक्रम के लिए क्षेत्र को तैयार करना है। उन्होंने कहा कि यह अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है जो मानेसर क्षेत्र में हो रहा है। इसे पूरी तरह सफल बनाना है। सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि देशभर से आने वाले निकायों के प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर यहां की बेहतर सफाई व्यवस्था का उदाहरण दे सकें।
आयुक्त ने कहा कि सफाई कार्य के लिए संसाधनों व कर्मचारियों की कोई कमी नहीं है। जरूरत पड़ने पर अन्य निगमों से भी सहयोग लिया जा सकता है। सड़कों की सफाई करने वाली मशीनों की निगरानी के लिए जेई की ड्यूटी लगाई जाएगी। कार्यक्रम से पहले निगम व एचएसआईआईडीसी अपने-अपने क्षेत्राधिकार से अतिक्रमण को पूरी तरह से साफ कर दें।
एचएसआईआईडीसी की सड़कें अच्छी हैं, फिर भी अगर कहीं गड्ढे हैं तो अपनी सड़कों के गड्ढे भरवा लें। पेड़ों की छंटाई की जाए, सेंट्रल वर्ज से झाड़ियों को हटाया जाए। इसी तरह मानेसर नगर निगम आवारा पशुओं को पकड़कर गोशाला में छोड़ेगा और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाएगा। इस बैठक में संयुक्त आयुक्त हितेंद्र कुमार, उप निगम आयुक्त विनोद नेहरा, एचएसआईडीसी एसई राजीव गोयल, प्रबंधक विनीत मलिक, एक्सईएन निजेश, मनदीप धनखड़, अजय निराला, एसडीओ शशिकांत, अनिल मलिक, अमन राठी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

















