Rewari: हाईवे पर लिफट देना पडा महंगा, उतरते समय मारपीट करते हुए छीनी कार
रेवाडी: सुनील चौहान. दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर धारूहेड़ा से लिफ्ट लेकर बैठे बदमाशों ने हाईवे पर उतरते समय चालक से हाथापाई कर कार लूट ली। चालक ने किसी तरह वहां से भाग कर जान बचाई। बदमाश कार में रखे चालक के पर्स व मोबाइल भी ले गए। चालक ने रात को ही पुलिस को सूचना दी, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।
पुलिस ने बताया कि अलवर के गांव मंढा निवासी हरकेश कुमार गुड़गांव में कार चलाता है। रात स्विफ्ट कार में गुड़गांव से गांव जा रहा था। दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर जब धारूहेड़ा के निकट पहुंचा तो फ्लाईओवर से एक युवक ने बावल तक कार में लिफ्ट का अनुरोध किया। इस पर उसने युवक को बावल तक लिफ्ट दे दी।
जब वह हाईवे पर असाही पुल के निकट पहुंचा तो युवक ने कहा कि उसे यहीं उतरना है। कार रोकते ही दो और युवक आ गए और उसके उतरने से पहले ही कार में बैठ गए। इसके बाद तीनों ने उनके साथ हाथापाई कर दी। वह बचने के लिए कार से नीचे उतर गया। इसी दौरान एक युवक चालक सीट पर बैठ गया तथा कार लेकर जयपुर की ओर फरार हो गए।
कार में मोबाइल व पर्स भी रह गए। पर्स में उनके एटीएम व क्रेडिट कार्ड, गाड़ी कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य जरूरी कागजात थे। हरकेश ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं लग पाया। कसौला थाना पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।