Haryana News: हरियाणा में जल्द ही मानसून की एंट्री होने वाली है। ऐसे में मानसून सीजन में डायरिया से निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कमर कस ली है। स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी अस्पतालों, CHC व PHC सेंटर में ORS-जिंक काउंटर स्थापित करने का निर्णय लिया है। यह काउंटर 24 घंटे चालू रहेंगे।
राज्य में 5 साल की उम्र के करीब 23 लाख बच्चे
इसका मकसद राज्य में डायरिया से होने वाली बच्चों की मौतों को शून्य पर लाना है। राज्य में पांच साल की उम्र के करीब 23 लाख बच्चे हैं। इन बच्चों को डायरिया से बचाने के लिए जिंक व ओआरएस का काउंटर स्थापित किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मानसून की सीजन में डायरिया तेजी से फैलता है और अनदेखी पर बच्चों की मौत का कारण भी बनता है। इस काउंटर के माध्यम से पीड़ित बच्चे को 14 दिन तक जिंक का सिरप और ओआरएस का मिश्रण दिया जाएगा।
इसके साथ ही आंगनबाड़ी में भी जिंक-ओआरएस काउंटर भी बनाया जाएगा। यहां भी काफी संख्या में बच्चे आते हैं। सभी सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र की आंगनबाड़ी में जिंक व ओआरएस की व्यवस्था करवाएं। इसके साथ ही स्वच्छता, सुरक्षित पेयजल व हाथ धोने के बारे में विशेष जागरूक भी किया जाएगा।

















