Chhabil: धारूहेड़ा कस्बे के नंदरामपुर बास रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने मारुति कम्पनी के कर्मचारियों व कॉलोनीवासियों ने संयुक्त सहयोग से भीषण गर्मी के चलते मीठे पानी की छबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाई ।
इस अवसर पर कर्मचारियों एवम् कॉलोनीवासियों ने बास रोड से गुजरने वाले सभी राहगीरों को रोक रोक कर मीठा पानी पिलाया । छबील कार्यक्रम सुबह 8 बजे से 1 बजे तक चला । लोगों ने बताया कि बास रोड पर जितने भी मारुति कंपनी के कर्मचारी रहते है उन सभी ने अपनी अपनी ड्यूटी निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाया ।
इस मौके पर दौलत राम, शिवनंदन, केसर देव, राजेश कुमार, शंभू, राकेश कुमार, सीताराम, भवानी सिंह, नंदलाल, मदन लाल, रामकुमार मीणा, ऋषि शर्मा, पोलूराम, इंद्रधनुष, मदन छोटा, भवानी सिंह, धर्मवीर, मूलचंद, बस्तीराम, बाबूलाल, राजेंद्र सहित समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

















