Bhiwadi News: राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि धारूहेड़ा के लोग भिवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र से आने वाले दूषित पानी के जमाव के चलते नरकीय जीवन जी रहे है। बार बार बारिश की आड में पानी छोडा जा रह है। नेशनल हाईवे जाम रहता था। काफी प्रयासों के बाद धारूहेड़ा की सीमा में रैंप बनाकर पानी को रोका गया था तो अब भिवाडी वाले उस रैप को तोडने पर तुले हुए है।

राव इंद्रजीत सिंह ने सुनाई खरी खरी:
रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित मुख्यमंत्री नायब सैनी की धन्यवाद रैली में पहुंचे केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का अंदाज इस बार बिल्कुल अलग नजर आया। भिवाड़ी से आने वाले रसायन युक्त पानी के मामले को लेकर राजस्थान में तिजारा सीट से विधायक बाबा बालक नाथ की तरफ इशारा करते हुए खूब खरी खोटी सुनाई। Bhiwadi News

उन्होंने कहा कि काफी प्रयासों के बाद धारूहेड़ा में रैंप बनाकर प्रदूषित पानी रोकने की व्यवस्था की गई थी। लेकिन पिछले दिनों आपने (बाबा बालक नाथ) मौके पर पहुंचकर रैंप को तोड़ने की कोशिश की इतना ही हर दिन रात को बार बार रैंप ईंटे निकाल दी है। इस तरह की दखल अंदाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।Bhiwadi News
BHIWADI सीईटीपी को मई में होना था पूरा
146 करोड़ रुपये के सीईटीपी BHIWADI प्रोजेक्ट को पूरा करने की अवधि सात मई थी, लेकिन तय अवधि में प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ। हर बार अधिकारी प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए अवधि को बढ़ाते रहे। धडल्ले से दूषित पानी छोडा जा रहा है।

















