रेलकर्मियों को फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स घोषित करने को लेकर चलेगा ट्विटर अभियान

सोशल मीडिया पर प्रारंभ की जाएगी सरकार से लड़ाई : देवेंद्र
रेवाड़ी: सुनील चौहान। रेलकर्मियों को फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स घोषित किए जाने की मांग को बुलंद करने के लिए एआईआरएफ, एनडब्ल्युआरईयू व एचएमएस के तत्वावधान में सोशल मीडिया पर महाअभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत 7 जून को ट्विटर पर भारी संख्या में सरकार से अपनी मांग को लेकर बिगुल बजाया जाएगा।
नार्थ वैस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन बिकानेर मंडल के सहायक मंत्री का. देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि आगामी 7 जून को ट्विटर पर एक महाअभियान चलाया जाएगा। जिसमें रेलवे के सभी कर्मियों व परिजनों का सार्थक सहयोग नितांत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि यह अभियान रेलकर्मियों को फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स घोषित करने की मांग को बुलंद करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स घोषित होने से इस आपदा में अपनी जान गंवाने वाले हमारे रेलकर्मी साथियों के परिवार को आर्थिक सहायता मिलने के साथ-साथ कर्तव्य निर्वहन करते हुए प्राण गंवाने वाले कर्मचारियों को भी मरणोपरांत ही सही परंतु उनके हक का जायज़ सम्मान मिल पाएगा। उन्होंने सभी कर्मियों से इस महाअभियान से जुडक़र अपनी आवाज को बुंलद करने का आह्वान किया है।