Haryana : हरियाणा के जींद जिले से प्रेम-प्रसंग का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। यहां के सफीदों कस्बे में एक महिला अपने पति और दो मासूम बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई। पति की शिकायत पर सफीदों शहर थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी का सहानपुर गांव के रहने वाले एक युवक सागर के साथ प्रेम संबंध था। उसने कई बार पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी।
पति के मुताबिक, बीते 3 जून को दोपहर करीब ढाई बजे उसकी पत्नी अचानक घर से गायब हो गई और अब तक लौटकर नहीं आई है। पीड़ित पति का कहना है कि वह अपनी पत्नी की हरसंभव जगह तलाश कर चुका है, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
महिला के पीछे उसके दो छोटे बच्चे भी छूट गए हैं, जिनकी देखभाल की जिम्मेदारी अब अकेले पति पर आ गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और महिला की संभावित ठिकानों पर तलाश जारी है।

















