Alwar: कार बेचने का झांसा देकर ओलएलएक्स पर कंपनी कर्मचारी को 1.71 लाख रुपये का लगाया चूना

 नीमराणा / धारूहेडा सुनील चौहान। सस्ते सामान व पुराना सामान की खरीद फरोख्त् के लिए बनाए गए ओलएलएक्स पर भी अब ठगी होने लगी है। आए दिन शातिर किसी न किसी को अपना शिका र बना ही लेते है। हाल ही मे नीमराना स्थित जापानी औद्योगिक क्षेत्र की कंपनी कर्मचारी को ओएलएक्स पर फौजी की स्कॉर्पियो कार दिखा कर 171000 रूपए की ठगी करने का मामला पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार मनीष कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी सुन्‍तर थाना झिरोली जिला बागेश्वर उत्तराखंड हाल निवासी अनंतराज आश्रय हाउसिंग सोसायटी नीमराना ने मामला दर्ज कराया कि ओएलएक्स पर एक फौजी की स्कॉर्पियो कार बिक्री का विज्ञापन देखा था। इसमें कार मालिक का नाम पवन कुमार पांडे बताया गया था। उसने कार मालिक के नंबरों पर सर्पक किया और सौदा होने पर पेशगी के रूप में 21000 रूप की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी। विक्रेता ने एनओसी और ट्रांसपोर्ट खर्चा बता डेढ लाख रुपए की मांग की। उसने सैनिक की कार मानते हुए भरोसा कर लिया और रकम उसके बैंक खाते में ट्रांसफर करवा दी। इसके बावजूद बेचने वाले ने उसे स्कॉर्पियो कार नहीं दी। विक्रेता 50 हजार रुपए और मांग रहा है। पुलिस ने अज्ञात सायबर ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button