डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आवास पर पुतला जलाने वाले 150 से अधिक किसानों पर केस दर्ज, वीडियों से खंगाले जा रहे है किसान
हरियाणा: सुनील चौहान। प्रदेश जिला सिरसा में 26 तारीख को किसानों द्वारा किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर 2021 को किसान संगठनों द्वारा मनाए गए काले दिवस के दौरान बरनाला रोड पर बाबा भूमणशाह चैक पर आंदोलनकारी किसानों द्वारा पुलिस बेरिकेड्स तोड़ने व पुतला फूंकने मामले में सिविल लाइन थाना में 150 किसानों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट व अन्य धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के बयान पर पुलिस ने किसान नेता लखविंद्र सिंह, मैक्स साहुवाला सहित 150 अन्य किसान शामिल है। पुलिस की ओर से इस किसानों की गिरफतारी की बनाई गई वीडियों से किसानो की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे है।
सिविल लाइन थाने में दर्ज शिकायत में थाना प्रभारी ने बताया की किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भूमणशाह चैक पर पुलिस बल की डयूटी लगाई गई थी, जिसमें सिविल लाइन थाना का स्टॉफ मौजूद था. इसके अलावा डीएसपी आर्यन चैधरी, खैरपुर पुलिस चैकी प्रभारी जगमीत सिंह के अलावा पुलिस फोर्स की तैनाती की. प्रदर्शनकारी किसानों को डिप्टी सीएम व बिजली मंत्री के निवास पर जाने से रोकने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए थे.
उन्होंने बताया की बीती 26 तारीख को लगभग 11 बजे के करीब ही 200-250 किसान बेरिकेड्स के पास इकट्ठा हो गए. इन प्रदर्शनकारियों की अगुवानी लखविंद्र सिंह उर्फ लक्खा निवासी आरएसडी कॉलोनी व मैक्स निवासी साहुवाला कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों को डयूटी मजिस्ट्रेट एसडीएम जयवीर यादव व डीएसपी आर्यन चैधरी ने समझाने का प्रयास किया परंतु वे डिप्टी सीएम के निवास के आगे जाकर पुतला जलाने की जिद पर अड़े हुए थे.
समझाने पर भी प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों की बात नहीं मानी: कुछ प्रदर्शनकारी पुलिस द्वारा लगाए गए बेरिकेड्स के उपर चढ़ बेरिकेड्स के साथ छेड़छाड़ करने लगे. जिनको दोबारा डीएसपी व डयूटी मजिस्ट्रेट ने समझाया परंतु प्रदर्शनकारी अपनी जिद पर अड़े रहे और उपमुख्यमंत्री आवास की तरफ जाने की जिद पर अड़े रहे. उन्होंने बताया पुलिस ने उन्हें रोकने का काफी प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारियों ने बेरिकेड्स को धक्का देकर व सुरक्षा घेरा को खोलकर आगे बढ़ गए.
थाना प्रभारी ने बताया कि फिर भी पुलिस बल ने किसी भी तरह का बल प्रयोग नहीं किया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों को डिप्टी सीएम आवास से कुछ दूरी पर रोक दिया गया जहां प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला जलाया. थाना प्रभारी ने बताया कि इस दौरान फोटोग्रॉफी एवं विडियोग्रॉफी भी करवाई गई है, जिसके द्वारा प्रदर्शनकारी किसानों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.