Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के महेंद्रगढ़ के तहत आने वाले इस गांव का नाम अब बदल जाएगा। गांव सलीमपुर का नाम बदलकर “गोपालपुर” रखने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सरपंच आरती के नेतृत्व में ग्राम पंचायत ने गांव का नाम बदलने के लिए सालों पहले प्रस्ताव पारित कर प्रशासन को भेजा था। हालांकि अभी तक इस फाइल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
सरपंच कुमारी आरती ने बताया कि उन्होंने सरपंच बनने के बाद गांव के नाम बदलने की मांग प्रशासन और स्थानीय नेताओं के सामने रखी थी। पंचायत की बैठक में भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसमें गांव का नाम सलीमपुर से बदलकर गोपालपुर रखने की अनुशंसा की गई थी।
ग्रामीणों के अनुसार “गोपालपुर” नाम अधिक धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान से जुड़ा है, जो क्षेत्र की भावनाओं के अनुरूप है। प्रशासन ने शुरुआती स्तर पर इस पर सहमति जताई और जरूरी डॉक्यूमेंट चंडीगढ़ भेज दिए गए। लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी नाम बदलने की प्रक्रिया बीच में अटकी हुई है।
ग्रामवासियों का कहना है कि गांव का नाम सलीमपुर मुगलों के दौर से जुड़ा हुआ है, जबकि वे अब अपने गांव को एक नया, भारतीय संस्कृति से जुड़ा नाम देना चाहते हैं।
इसी भावना के तहत “गोपालपुर” नाम का सुझाव दिया था। सरपंच आरती ने बताया कि वह इस मुद्दे को लेकर जल्द ही हरियाणा के सीएम और संबंधित मंत्री से मिलेगी, ताकि गांव का नाम बदलने की प्रक्रिया को गति दी जा सके।
उन्होंने कहा कि यह गांव के स्वाभिमान से जुड़ा हुआ मामला है। ग्रामीणों की मांग है सरकार इस मामले को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द अधिसूचना जारी करे ताकि गांव की पहचान एक नए नाम के साथ स्थापित हो सके।

















