मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Bullet Train: भारत के इन शहरों के बीच दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, यात्रियों का बचेगा समय

On: May 26, 2025 11:46 AM
Follow Us:
_Haryana bullet train

Bullet Train : भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए मुंबई से अहमदाबाद के बीच 508 किलोमीटर लंबा हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर तैयार किया जा रहा है. सीएनएन न्यूज-18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस रूट पर बुलेट ट्रेन सेवा 2028 तक गुजरात के साबरमती से वापी के बीच शुरू हो सकती है. वहीं 2030 तक पूरे मार्ग पर ट्रेन के दौड़ने की संभावना जताई गई है. Bullet Train

यात्री रुझान और किराया तय करने के लिए सर्वे
इस परियोजना से पहले नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) द्वारा एक विस्तृत राइडरशिप सर्वे कराया जाएगा. इस सर्वे में यह आकलन किया जाएगा कि यात्री मौजूदा यात्रा विकल्पों जैसे कि कार, टैक्सी, बस, एसी ट्रेन या हवाई यात्रा की तुलना में हाई-स्पीड रेल को कितना प्राथमिकता देंगे. यह सर्वे खास तौर पर राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे के आसपास के क्षेत्रों में केंद्रित होगा. इसके जरिए किराया निर्धारण, यात्री संख्या और ट्रैफिक अनुमान तय किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें  Dharuhera: छबील लगा कर राहगीरों को पिलाया मीठा पानी

किस राज्य में कितनी दूरी तय करेगी बुलेट ट्रेन
इस हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर की कुल लंबाई 508 किलोमीटर है. इसमें से लगभग 348 किलोमीटर गुजरात में होगी. जबकि 156 किलोमीटर महाराष्ट्र में तय की जाएगी. गुजरात में जिन स्टेशनों पर बुलेट ट्रेन रुकेगी. उनमें वापी, बिलीमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, अहमदाबाद और साबरमती शामिल हैं. महाराष्ट्र में मुंबई (BKC), ठाणे, विरार और बोईसर में स्टेशन बनाए जा रहे हैं.

अब तक कितना काम पूरा हुआ
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि परियोजना का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें  Haryana: जुआरियों का गढ बना धारूहेड़ा, 25 हजार नकदी के साथ 16 आरोपी चढे हत्थे

300 किमी वायाडक्ट का निर्माण
383 किमी पियर वर्क,
401 किमी फाउंडेशन,
326 किमी गर्डर कास्टिंग पूरी हो चुकी है.
इसके अलावा मुंबई के BKC स्टेशन पर 76 प्रतिशत खुदाई का काम भी पूरा किया जा चुका है.
महाराष्ट्र में परियोजना को लेकर रही बाधा
गुजरात में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का काम अपेक्षाकृत तेजी से हुआ है. लेकिन महाराष्ट्र में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के चलते यह कार्य करीब तीन साल तक रुका रहा. यह देरी पूर्ववर्ती महा विकास आघाड़ी सरकार के कार्यकाल में सामने आई थी.

यह भी पढ़ें  अलवर बाइपास पर रैंप कार्य जोरों पर, भिवाड़ी के अधिकारियों की उडी नींद, अब आएगा मजा

बुलेट ट्रेन से होंगे कई फायदे
बुलेट ट्रेन के संचालन से भारत दुनिया के उन 15 देशों की सूची में शामिल हो जाएगा. जहां हाई-स्पीड रेल प्रणाली उपलब्ध है. इससे देश को कई महत्वपूर्ण लाभ होंगे:

आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. Bullet Train
यात्रा समय में भारी कमी,
प्रदूषण और सड़क दुर्घटनाओं में गिरावट,
विदेशी तेल पर निर्भरता कम,
नए रोजगार के अवसर,

 

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now