मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana : सरपंचों की हुई बल्ले बलले, CM सैनी ने दिया ये तोहफा

On: May 19, 2025 1:29 PM
Follow Us:

Haryana:  हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने ग्राम पंचायतों को लेकर एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। हरियाण के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि गांवों को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार कई नए अहम कदम उठा रही हैं । क्योकि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा के गांव प्रदेश की विकास नीति के केंद्र बिंदु बन चुके हैं। Haryana

सरपंचों को दिया ये तोहफा: हरियाणा में सरपंचों की भूमिका को मजबूत करते हुए नायब सैनरी सरकार ने उन्हें अब बिना टेंडर के 21 लाख रुपये तक के विकास कार्य कराने की अनुमति दी है. पंचायत मंत्री ने बताया कि इस निर्णय से पंचायतें पहले से अधिक स्वायत्त और सशक्त होंगी. साथ ही जिला परिषदों को भी सीधे फंड जारी कर उन्हें विभागीय कार्यों की मंजूरी का अधिकार सौंपा गया है.Haryana

यह भी पढ़ें  Haryana news: सोनीपत में किशोरी को बनाया हवश का शिकार, अब काटनी होगी 20 साल की सजा

 

पंचायतों को मिली इतनी बड़ी भागीदारी: कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि हरियाणा में पहली बार पंचायती राज संस्थाओं को इतनी मजबूत और सक्रिय भागीदारी दी गई है। यह सत्ता के विकेंद्रीकरण का सशक्त उदाहरण है।

बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कार्य: हरियाणा सरकार की प्राथमिकता अब ग्रामीण विकास पर केंद्रित है। गांवों की फिरनियों को पक्का किया जा रहा है। इतना ही नहीं स्वच्छ पेयजल, सार्वजनिक पुस्तकालय, तालाबों का सौंदर्यीकरण और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं

यह भी पढ़ें  बहरोड में आधुनिक हथियार व लग्जरी कार के साथ चार बदमाश काबू

समग्र ग्रामीण विकास की दिशा में लगातार प्रयास
हरियाणा सरकार गांवों के समग्र विकास को लेकर गंभीर है. राज्य सरकार का मानना है कि जब तक गांव मजबूत नहीं होंगे. तब तक राज्य का विकास अधूरा रहेगा. इसी सोच के साथ अब हर गांव को स्मार्ट और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में योजनाएं तैयार की जा रही हैं.

पंचायती राज दिवस पर घोषित हुई कई विकास योजनाएं: बता दे कि 24 अप्रैल 2025 को राज्य सरकार ने ‘राष्ट्रीय पंचायती दिवस’ को प्रदेश स्तर पर धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर ‘राज्य ग्राम उत्थान समारोह’ आयोजित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया. उन्होंने इस मौके पर 368 करोड़ रुपये से अधिक की ग्राम विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें  Strike पर बैठे पटवारियो को बडा झटका, अब हरियाणा में होगी पटवारियों की नई भर्ती

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now