मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Electricity Department Action: बिजली चोरी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई! बिजली विभाग ने वसूले 1.72 करोड़

On: May 18, 2025 9:52 PM
Follow Us:
_haryana

 Electricity Department Action: शहर के रामलीला मैदान स्थित विद्युत उपकेंद्र के रेलवे फीडर पर लंबे समय से लाइनलॉस की समस्या बनी हुई थी, जिससे विभाग को भारी राजस्व घाटा झेलना पड़ रहा था. लगातार बिजली चोरी की शिकायतों और लोड की अधिकता के चलते विभाग ने यहां सघन चेकिंग अभियान चलाने का निर्णय लिया. Electricity Department Action

सघन चेकिंग से लाइनलॉस में आई 10% की कमी
विभाग के लगातार अभियान के चलते रेलवे फीडर पर लाइनलॉस में 10 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई. इसके साथ ही 1.72 करोड़ रुपये का राजस्व वसूला गया. जिससे विभाग को बड़ी राहत मिली है.

कुल 2360 कनेक्शन की हुई जांच, 35 पर दर्ज हुआ केस
अभियान के दौरान 2360 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन की जांच की गई. जिनमें से 35 लोगों पर बिजली चोरी और मीटर में छेड़छाड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया. ये सभी केस बिजली थाने में दर्ज किए गए हैं.

यह भी पढ़ें  Haryana: कांग्रेस प्रत्याशियों की List तैयार, यहां जाने Final चेहरों के नाम

भुजौली, रेलवे और हनुमान मंदिर फीडर पर ज्यादा ओवरलोड

रामलीला मैदान स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र से जुड़े भुजौली, रेलवे और हनुमान मंदिर फीडर पर ओवरलोड की स्थिति थी. इन फीडरों पर बिजली की खपत अधिक और बिलिंग कम होने से विभाग को प्रति माह लाखों रुपये का नुकसान हो रहा था.

चेकिंग टीम में वरिष्ठ अधिकारियों की सक्रिय भूमिका
इस कार्रवाई की अगुवाई अधीक्षण अभियंता अमित कुमार सिंह ने की. उनके निर्देश पर उपखंड अधिकारी चंद्रभूषण कुमार, विजिलेंस टीम और अवर अभियंता शशांक चौबे की संयुक्त टीम ने 15 अप्रैल से 11 मई तक अबूबकर नगर, बजाजी गली, आर्य समाज गली और बरहज गली में चेकिंग अभियान चलाया.

यह भी पढ़ें  Haryana News: फर्जीवाडा करके केनरा बैंक धारूहेड़ा से लिया 27 लाख का लोन , नोटिस मिलने किसान की उडी नीदं

हाई लोड छुपा रहे 170 उपभोक्ताओं का बढ़ाया गया लोड
अभियान के दौरान यह सामने आया कि कई उपभोक्ता कम लोड दिखाकर ज्यादा बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे. ऐसे 170 उपभोक्ताओं का लोड संशोधित कर बढ़ाया गया, जिससे वास्तविक खपत का बिल सुनिश्चित किया जा सके. Electricity Department Action

 लगाए गए 980 स्मार्ट मीटर, दिए गए 35 नए कनेक्शन
बिजली चोरी पर लगाम लगाने और उपभोक्ताओं की मॉनिटरिंग के लिए विभाग ने 980 स्मार्ट मीटर इंस्टॉल किए. इसके अलावा, 35 नए कनेक्शन भी दिए गए, जिससे अनधिकृत उपयोग को नियमित किया जा सके.

यह भी पढ़ें  देवकी गो उपचारशाला में खिलाडी पूजा का किया स्वागत

उपभोक्ताओं से वसूले गए 1.72 करोड़ रुपये
चेकिंग टीम ने अभियान के दौरान उपभोक्ताओं से कुल ₹1.72 करोड़ की वसूली की. यह रकम बिजली बिल, अतिरिक्त लोड चार्ज और पेनल्टी के रूप में ली गई, जिससे विभाग के घाटे में काफी कमी आई है.

आगे भी जारी रहेगा विद्युत विभाग का अभियान
अधिशासी अभियंता राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि रेलवे फीडर जैसे हाई लॉस क्षेत्रों में इस तरह के सघन अभियान आगे भी चलाए जाएंगे. इससे न सिर्फ लाइनलॉस घटेगा, बल्कि बिजली चोरी पर प्रभावी अंकुश भी लगाया जा सकेगा.

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now