रेवाडी वैक्सीनेशन अभियान: 21 सेंटरों पर लटके ताले, महज दो सेंटरो पर लगी वैक्सीन

रेवाडी: सुनील चौहान। वेक्सीन लगवाने के लिए लोगो में उत्साह बढता रहा है, लेकिन वैक्सीनेशन अभियान में टीकों का टोटा आफत बना हुआ है। जिले में वैक्सीन लगवाने के लिए 23 सेंटर बनाए हुए है। लेनिक जरूरत के अनुसार टीके नहीं मिलने के कारण वैक्सीनेशन न केवल अभियान ठप होता जा रहा हैं वही शनिवार को 21 वेक्सीन सेंटरों पर ताले लटके रहे। 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं को दो परेशानियां झेलनी पड़ रही है। पहली तो रजिस्ट्रेशन के बाद अपॉइंटमेंट नहीं मिल रहा है और दूसरी वैक्सीन न होने से ज्यादा केंद्रों के स्लॉट नहीं खुल रहे।
21 सेंंटरां पर लटके ताले, महज दो पर लगी वैक्सीन:  वैक्सीन की कमी के कारण केवल दो जगह सिविल अस्पताल व गुरावड़ा में ही टीकाकरण हो पाया।इस दौरान सिर्फ 201 युवाओं को ही टीके लग सके। हालांकि 45 से ज्यादा आयु के व्यक्तियों को 23 केंद्रों पर टीके लगाए जाते है इधर, शनिवार को 18 से 44 आयु के युवाओं को टीके लगाने के लिए कोविशील्ड की 5 हजार डोज मिली है। इसके अलावा 1500 डोज को-वैक्सीन भी मिली है, लेकिन यह 45 से ज्यादा के व्यक्तियों को दूसरी डोज लगाने के लिए रिजर्व रहेगी।

नहीं खुल रहे कई केंद्रों के टाइम स्लॉट:
जिले में सिविल अस्पताल, कोसली सामान्य अस्पताल के अलावा 13 पीएचसी, 3 यूपीएचसी और 5 सीएचसी को लगाकर कुल 23 केंद्र हैं। टीकाकरण की शुरूआत में तो इन केंद्रों के साथ ही अन्य केंद्रों पर टीके लगाए गए, कई जगह कैंप लगाकर भी बुजुर्गों का वैक्सीनेशन हुआ। लेकिन अब 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं के लिए पर्याप्त संख्या में डोज नहीं मिल रही है। जिससे केंद्रों की संख्या भी नहीं बढ़ पा रही है। दूसरे स्लॉट भी ज्यादा तब खुले, जब वैक्सीन पर्याप्त मिलेगी। युवाओं ने टाइम स्लॉट भी ज्यादा केंद्रों का खोलने की मांग की है।

18 से 44 आयु के युवाओं को 23 केंद्रों पर लगेंगे टीके:
रविवार को कोविशील्ड की 5000 डोज मिलने पर 18 से 44 आयु के युवाओं का टीकाकरण अभियान गति पकड़ेगा l 16 मई को जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं का 23 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगाl इसके अलावा 45 से ज्यादा आयु के व्यक्तियों का सिर्फ सामान्य अस्पताल में ही टीकाकरण किया जाएगाl

45 के ज्यादा उम्र 80 लोगों ने लगवाई डोज:
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाहड़ में विभिन्न गांवों से आए हुए 45 से ज्यादा आयु के 80 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जबकि 18 प्लस युवाओं को वैक्सीन की कमी के कारण डोज नहीं लग सकी। सीएचसी प्रभारी एसएमओ डॉ. सुरेंद्र यादव ने बताया कि डॉ. राजीव, डॉ. प्रीति, वैक्सीनेटर सुमन की टीम ने बुजुर्गों को वैक्सीन लगाई। इस मौके पर स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button