मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

New Fourlane Highway: यूपी के इन जिलों की कनेक्टिविटी होगी बेहतर, बनेगा 217 KM फोरलेन हाईवे

On: May 16, 2025 4:54 PM
Follow Us:
New Fourlane Highway

New Fourlane Highway: 217 किलोमीटर लंबे बरेली-मथुरा फोरलेन हाईवे को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस हाईवे का निर्माण चार चरणों में किया जाएगा और अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो इसका कार्य दिसंबर 2025 से शुरू हो सकता है. New Fourlane Highway

चार चरणों में होगा हाईवे का निर्माण

इस हाईवे को चार अलग-अलग पैकेज में बांटा गया है:

पहला चरण: मथुरा से हाथरस
दूसरा चरण: हाथरस से कासगंज
तीसरा चरण: कासगंज से बदायूं
चौथा चरण: बदायूं से बरेली तक
पहले चरण का कार्य लगभग पूरा
मथुरा से हाथरस तक के हिस्से का काम लगभग पूरा हो चुका है. इस खंड का निर्माण PNC इंफ्राटेक और अन्य कंपनियों के द्वारा किया जा रहा है. जल्द ही यह हिस्सा पूरी तरह उपयोग के लिए तैयार हो जाएगा.

यह भी पढ़ें  Rewari News: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगा भयंकर जाम , जाम खुलवाने में पुलिस के छूटे पसीने

हाथरस से बदायूं तक कार्य प्रगति पर

दूसरे और तीसरे चरण में हाथरस से कासगंज और फिर कासगंज से बदायूं तक का निर्माण कार्य जारी है. इन चरणों में निर्माण की जिम्मेदारी जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड को दी गई है. जिसने साइट पर काम शुरू कर दिया है.

बदायूं से बरेली तक के हिस्से की जिम्मेदारी धारीवाल कंस्ट्रक्शन को
चौथे चरण में बदायूं से बरेली तक 38.5 किलोमीटर लंबा हाईवे बनाया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी हरियाणा की धारीवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी को दी गई है. यह कंपनी काम तभी शुरू करेगी जब 80% जमीन का अधिग्रहण पूरा हो जाएगा.

यह भी पढ़ें  Railways News: रेलवे यात्रियों और उद्योगपत्तियों की हुई बल्ले बल्ले, रेल नेटवर्क से जुड़ेगा भिवाड़ी, जानिए कहां कहां बनेंगे स्टेशन

भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया अंतिम चरण में
इस चरण के लिए कुल 33 गांवों की भूमि अधिग्रहित की जानी है. जिसमें से 29 गांवों में प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. शेष 4 गांवों में अधिग्रहण कार्य जारी है और माना जा रहा है कि अगले 5 महीनों में जमीन अधिग्रहण पूरा हो जाएगा. New Fourlane Highway

प्रोजेक्ट का निर्माण कब शुरू और कब तक पूरा होगा?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस महीने के अंत तक चयनित निर्माण कंपनी के साथ अनुबंध कर लिया जाएगा. इसके बाद कंपनी को काम शुरू करने के लिए 5 महीने का समय मिलेगा. पूरी परियोजना को करीब दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

यह भी पढ़ें  Haryana: नूंह हिंसा के चलते हरियाणा रोडवेज का संचालन बंद, यहां पढिए रूट!

बरेली से मथुरा तक होगा तेज और सुविधाजनक सफर
हाईवे के निर्माण के बाद बरेली से मथुरा तक की यात्रा और आसान व तेज़ हो जाएगी. आबादी वाले क्षेत्रों में अंडरपास और ओवरब्रिज बनाए जाएंगे ताकि जाम की समस्या से छुटकारा मिल सके. इससे सफर का समय भी काफी कम हो जाएगा.

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now