निजी अस्पताल की एंबूलैस व कार से उपकरण चोरी
रेवाडी: सुनील चौहान। शहर के बावल रोड स्थित एक निजी अस्पताल की एक एंबुलेंस के अलावा अन्य चिकित्सक की कार का साइलेंसर, स्टेपनी, सेंसर सहित अन्य उपकरण चुरा ले गए। सुबह जब एंबुलेंस को आक्सीजन लेने के लिए रवाना किया गया तो इस चोरी का पता चला। शिकायत मिलने के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में चालक रविंद्र कुमार ने बताया कि बावल रोड स्थित अस्पताल के दूसरी तरफ उनकी एक एंबुलेंस के अलावा दूसरी कार खड़ी होती है। दोनों ही कार डॉ.करतारसिंह यादव के नाम पर रजिस्टर्ड है। सुबह करीब 8 बजे जब आक्सीजन लाने के लिए रवाना हुआ तो पाया कि दोनों कारों के उपकरण चोरी हो चुके हैं। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है।
घर के बाहर से बाइक चोरी:
चोरी की एक दूसरी घटना में बदमाश घर के बाहर गली में खड़ी बाइक को चुरा ले गए। रामपुरा पुलिस को दी शिकायत में लक्ष्मी नगर के सुशील कुमार ने बताया कि उसने अपनी बाइक कैंटीन के समीप स्थित गली में घर के बाहर खड़ी की थी। 8 मई की सुबह जब कमरे से नीचे आया तो पाया कि गली का गेट भी खुला हुआ है और उसकी बाइक गायब है। तत्पश्चात पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।